Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. जो कभी सामने वाले गुदगुदाता है तो कभी देखकर बहुत गुस्सा होता है. हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो कि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर के बाहर की दीवार से निकलते पानी को लोग पी रहे हैं और इसे चरणामृत बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोग वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि ये भगवान के चरणों का जल है. हालांकि वीडियो में एक शख्स बताता है कि ये चरणामृत नहीं है बल्कि एसी से टपकने वाला पानी है. वीडियो में शख्स कहता दिख रहा है कि मंदिर के पुजारियों का भी कहना है कि जो पानी आ रहा है वह एसी का है न कि भगवान के चरणों से आ रहा है.


अब इस वीडियो पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भक्त दीवार पर बने हाथी की आकृति से निकलते पानी को पी रहे हैं. एक को देख दूसरा यह जल पीने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक महिला ऐसा करती है तो वीडियो बनाने वाला आदमी कह रहा है कि दीदी ये AC का पानी है . चरणों का पानी नहीं है ठाकुर जी के.


शख्स ने बताया कि मंदिर के पुजारियों ने भी इस बात का खंडन किया कि जो जल आ रहा है वह AC से आ रहा है ना कि हमारे ठाकुर जी के चरणों से. इसलिए जो लोग इसको चरणामृत समझकर पीते हैं वे कृपया इसे ना पीएं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी अधिक शेयर किया जा रहा है.



सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि समाज में अंधविश्वास अभी बना हुआ है. लोग चरणामृत के नाम पर एसी का पानी पी रहे हैं. ​ इस वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देखा है और कमेंट किए हैं.


यह भी पढ़ें: राह चलते डॉक्टर ने भिखारी को दे दी ऐसी चीज, Video वायरल होने पर जमकर हुई खिंचाई