अलीगढ़ में बाइक के ऊपर पलटा दूध से भरा टैंकर, दो भाइयों की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के मुताबिक, तीनों बाइक पर सवार होकर मथुरा से बुलंदशहर जा रहे थे.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बाइक के ऊपर दूध से भरा टैंकर पलट गया. जिससे बाइक सवार दो भाइयों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना खैर क्षेत्र के टेंटीगांव मार्ग पर दो भाई और बहन बाइक से मथुरा के बांके बिहारी के दर्शन करके लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक दूध से भरा हुआ टैंकर मोटरसाइकिल के ऊपर पलट गया. इस घटना में भाई कृष्णकांत व विशाल की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, बहन अर्चना गंभीर रूप से घायल है. मृतक जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं.
घायल को पुलिस ने जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. आरोपी टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन करें ये अचूक उपाय, संकटमोचन हर लेंगे आपके सारे कष्ट
WATCH: जल्द बनकर तैयार होने वाला है श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, देखें कितना हुआ निर्माण