अलीगढ़: 8 साल से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड बरामद
सोमवार को गश्त के दौरान थाना रोरावर पुलिस टीम ने एक मीट फैक्ट्री को जाने वाले रास्ते से दो बांग्लादेशी मोहम्मद जमाल और मोहम्मद हसन को गिरफ्तार किया है.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पर अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पु्लिस ने उनके कब्जे से नकली आधार कार्ड और मोबाइल बरामद किया है. दोनों आरोपी आठ साल से भारत में रह रहे थे.
फर्जी आधार कार्ड बनवाकर रह रहे थे बांग्लादेशी
सोमवार को गश्त के दौरान थाना रोरावर पुलिस टीम ने एक मीट फैक्ट्री को जाने वाले रास्ते से दो बांग्लादेशी मोहम्मद जमाल और मोहम्मद हसन को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बांग्लादेश के कॉक्सबाजार जिले के रहने वाले हैं. बिना पासपोर्ट और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर आधार कार्ड बनवाकर अवैध तरीके से निवास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना रोरावर में अलग-अलग धाराओं के साथ ही विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर देर शाम दोनों को जेल भेज दिया है.
आठ साल से रह रहे थे बांग्लादेशी
दोनों आरोपी पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि बांग्लादेश में कोई काम न मिलने के कारण करीब सात से आठ वर्ष पूर्व से काम की तलाश में एक दलाल के जरिए बांग्लादेश भारत बॉर्डर पार करके अवैध तरीके से भारत में आ गए थे, जहां से ट्रेन में बैठकर अलीगढ़ आ पहुंचे. अलीगढ़ में काम की तलाश में सभी जगह आधार कार्ड या अन्य कागजात मांगे जाने के कारण फर्जी तरीके से दोनों ने आधार कार्ड बनवाया. इसके बाद अलीगढ़ में मजदूरी करने लगें. पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
जेल भेजे गए दोनों बांग्लादेशी
अलीगढ़ सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ के थाना रोरावर पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो नकली आधार कार्ड और मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
WATCH LIVE TV