Aligarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया, जिससे दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने डेड बॉडी कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेज दी है. घटना अतरौली थाना इलाके की है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जौनपुर में भी दर्दनाक हादसा, बाइक सवार युवक की मौत
जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में भी एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां खड़ी ट्रक में मोटरसाइकिल सवार युवक पीछे से घुस गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक ने हेलमेट भी लगाया हुआ था लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. 


अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...