Aligarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां सीतापुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस और कोल्डड्रिंक से भरे कैंटर की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर मौत हो गई. जबकि करीब 35 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जिनका उपचार जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पूरा मामला अकराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली- कानपुर नेशनल हाईवे एनएच 91 फ्लाई ओवर के समीप का है. बस के कंडक्टर आमोद बाबू के मुताबिक बस सीतापुर से लगभग 55 सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. तभी सामने से रॉन्ग साइड पर एक कैंटर तेज रफ्तार से आ रहा था. दोनों वाहनों में अकराबाद फ्लाईओवर पर भिड़ंत हो गई, जिसमें काफी सवारियों के चोट आई है. वही कैंटर के हेल्पर यामीन ने बताया कि मिनी ट्रक में छाता से कोल्ड ड्रिंक लादकर कासगंज के सोरों जा रहा था. पुलिस ने दोनों वाहनों में फंसे चालकों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


सीएचसी प्रभारी डॉ बृजेश ने बताया कि अस्पताल में लगभग 16 लोग घायल आए हैं, जिसमें 14 लोगों को गंभीर अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मामूली घायल लोगों को उपचार दे दिया गया है.  घायलों को अस्पताल में उपचार के दौरान बिजली का अभाव देखने को मिला. स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली के अभाव में मोबाइल तो उसकी रोशनी में घायलों का उपचार किया गया.