कौन है AMU को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला, मेल भेज यूपीआई से मांगे दो लाख रुपये
Aligarh Muslim University: एएमयू को मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद यूनिवर्सिटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रवेश द्वारों पर चेकिंग कड़ी कर दी गई है. धमकी मिलने की सूचना पुलिस के पास आते ही सभी अलर्ट हो गए और उसके बाद इसकी जांच शुरू की गई.
Aligarh Muslim University: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर के जीमेल अकाउंट पर आई है. AMU को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक मेल मिलने से हड़कंप मच गया. गुरुवार (9 जनवरी) रात मामला सामने आने के बाद यूपी एटीएस की बम स्क्वॉड ने पूरी यूनिवर्सिटी की तलाशी ली. तलाशी अभियान में डॉग स्क्वॉड को भी शामिल किया. मेल के बाद एएमयू परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रवेश द्वारों पर चेकिंग कड़ी कर दी गई है.
विश्वविद्यालय कैंपस में बम प्लांट-धमकी भरा मेल
विश्वविद्यालय कैंपस में बम प्लांट की धमकी इस मेल में कहा गया है कि हमने विश्वविद्यालय कैंपस में बम प्लांट किया है. अगर मेरे एकाउंट में 2 लाख रुपये नहीं भेजे तो विस्फोट कर दूंगा. धमकी में यूनिवर्सिटी प्रशासन से दो लाख रुपये की मांग यूपीआई के माध्यम से की गई है. इतना ही नहीं, मेलकर्ता ने आगे भी धमकी दी है कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह विश्वविद्यालय के खाने में सूअर का तेल मिला देगा और वह ऐसा हर रोज करेगा. सूचना मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ एएमयू केंपस पहुंची और प्रॉक्टीरियल टीम के साथ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया.
इस धमकी के बाद एएमयू प्रशासन और अलीगढ़ पुलिस तुरंत सतर्क हो गई. सुरक्षा को लेकर एएमयू कैंपस में डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीम के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि, तलाशी के दौरान अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. मेल भेजने वाले की पड़ताल की जा रही है.
सिविल लाइन्स थाने में तहरीर
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मेल के आधार पर सिविल लाइन्स थाने में तहरीर दी है. प्रॉक्टर कार्यालय की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है, 'दिनांक 09 जनवरी 2025 को लगभग सुबह के 1:18 बजे एक गुमनाम ईमेल मिला जो tiwarisrijanyt@protonmail.com से प्रॉक्टर के ईमेल पर आया. इसके अलावा यह मेल मुस्लिम विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ विभागों के अध्यक्षों को भी भेजा गया है. इसका UPI नंबर 6387866385 है. अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त ईमेल को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।'
एएमयू प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाई
इस धमकी भरे मेल के बाद AMU प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों और स्टाफ को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की फौरन जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. सुरक्षा उपायों के तहत कैंपस में गश्त बढ़ाई गई है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है. साइबर सेल को भी इस मामले में लगाया गया है ताकि मेल भेजने वाले की पहचान की जा सके. एएमयू प्रशासन, पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है और जांच में पूरा सहयोग कर रहा है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी अभय कुमार पांडे ने बताया कि यूपीआई आईडी साइबर क्राइम को दे दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है.