अभिषेक माथुर/अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ में गुरुवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां अकराबाद थाना क्षेत्र में एनएच-91 दिल्ली-कानपुर हाईवे पर जसरथपुर गांव के पास तेज रफ्तार एक रोडवेज बस ने कैंटर में पीछे से टक्‍कर मार दी. हादसे में कैंटर चालक सहित एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 35 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज रफ्तार बस, कैंटर में घुसी 
दरअसल, कानपुर से दिल्ली की ओर आजाद नगर डिपो की बस सवारियां लेकर जा रही थी. बस जैसे ही अलीगढ़ में अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव जसरथपुर के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार बस आगे चल रहे कैंटर में पीछे से घुस गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस का चालक खिड़की खोलकर कूद गया. इसके चलते चालक का पैर कट गया. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में थाना अकराबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. 


बुजुर्ग महिला समेत चालक की मौत 
पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. मौके पर एंबुलस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंच गई. एंबुलेंस से 35 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. यहां एक दर्जन लोगों को जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, हादसे में कैंटर चालक और हरदोई की एक महिला शिवरानी को चिकित्‍सकों ने मृत घोषित कर दिया. 


हादसे के पीछे की वजह पता नहीं 
पुलिस ने बताया कि यह घटना अकराबाद से निकलते ही सरकारी ट्रामा सेंटर के पास देर रात साढ़े 12 बजे हुई. आजाद नगर डिपो की बस कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी. वहीं इसके आगे कैंटर चल रहा था. बस पीछे से तेज रफ्तार में कैंटर में जा घुसी. बस का चालक नीचे कूद गया. बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. घायलों का उपचार कराया जा रहा है. 


चन्दौली हादसा
चन्दौली में तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराकर पानी से भरे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, कार सवार बाबा कीनाराम के दर्शन-पूजन कर लौट रहे थे जब उनके साथ ये हादसा हुआ. बोलेरो में चार बिहार व एक सैयदराजा के निवासी बताए गए है. दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया. ये हादसा कंदवा थाना क्षेत्र के परसिया गांव के पास हुआ.


यह भी पढ़ें : Haridwar Bus Accident: यूपी रोडवेज की बस हरकीपौड़ी के पास पुल से नीचे गिरी, दर्दनाक हादसे से मचा कोहराम