Aligarh News Hindi: उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भारत की पुराने विश्वविद्यालय एएमयू से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक प्रोफेसर ने छात्रा बनकर अपने ही साथी प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की. इस मामले में 20 अलग-अलग पत्र पोस्ट द्वारा भेजे गए थे. जब जांच हुई तो आरोपी प्रोफेसर का सच सामने आया. जिसके बाद एएमयू प्रशासन ने आरोपी से स्पष्टीकरण मांगा है. अगर वह सही जवाब नहीं देता. तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 नवंबर को की थी शिकायत
16 नवंबर को एएमयू के रसायन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इशात मोहम्मद खान ने शिकायत की थी कि 20 सितंबर को उनके ही विभाग के प्रोफेसर रियाजउद्दीन ने एक छात्रा के नाम से शिकायत की थी. जिसमें एसोसिएट प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. हालांकि जांच में यह पाया गया कि विभाग में उस नाम की कोई छात्रा मौजूद नहीं थी.


सीसीटीवी से हुआ खुलासा
पोस्ट ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज ने मामले का खुलासा किया. शुरुआत में आरोपित प्रोफेसर ने इन आरोपों से इनकार किया. लेकिन जब रजिस्ट्री का समय और रसीद का फुटेज सामने आया. तो उसने जुर्म स्वीकार किया. बाद में उसने एसएसपी के सामने भी अपनी गलती स्वीकार की. जांच में यह साफ हुआ कि प्रोफेसर ने खुद को छात्रा के रूप में पेश कर शिकायत की थी. इसके बाद एएमयू के कुलसचिव इमरान खान ने एक पत्र जारी कर आरोपी से सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है.


और पढ़ें - अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आरक्षण को लेकर बवाल, हिन्दू छात्रों ने खोला नया मोर्च


और पढ़ें - जान से प्यारा तोता लापता, खोजने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम, मालिक ने किया ऐलान


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Aligarh News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!