Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में  4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं दो लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में दो महिलाएं और 2 मासूम बच्चे बताए जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंगा स्नान कर रहे थे लौट
जानकारी के मुताबिक मृतक राजगाट से गंगा स्नान करने के बाद अपने निवास स्थान आगरा के कमला नगर कालोनी की तरफ आ रहे थे. दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे राहगीरों ने बचाव कार्य किया. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. आपको बता दें कि हादसा हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के हाइवे पर गांव केवल गढ़ी के पास हुआ है. 


घर से बेलोन देवी के दर्शन के लिए निकले थे
जानकारी के अनुसार आगरा के  रहने वाले अनुज अग्रवाल उनकी पत्नी सोनम,बेटी निताई और धनवी,और सौरभ अग्रवाल उनकी पत्नी रूबी बेटा गोरांग ओर चेतन शुक्रवार की सुबह अपने घर से बुलंदशहर बेलोन वाली देवी के दर्शन को निकले थे. जब सभी लोग दर्शन करने के बाद शुक्रवार की शाम वापस आगरा के लिए लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. इस हादसे में अनुज अग्रवाल की 40 साल की पत्नी सोनम, 5 साल की बेटी निताई, सौरभ की 38 साल की पत्नी रूबी 1 साल के बेटे चेतन की मौत हो गई. सड़क किनारे गाड़ी के पलटते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल 9 साल के गोरांग और 36 साल के सौरभ को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं 41 साल के अनुज अग्रवाल और धनवी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.


और पढ़ें - बेकाबू DCM ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौत, दिवाली से पहले परिवार में छाया अंधेरा


और पढ़ें - मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर की बेटी अलीगढ़ के नामी अपार्टमेंट के चौथी मंजिल से गिरी