Hathras Road Accident: हाथरस में डंपर ने सड़क पर मजदूरों को कुचला, तीन की मौत
Hathras Road Accident: हाथरस में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. इसमें बेकाबू डंपर ने सड़क पर पैदल जा रहे कुछ मजदूरों को कुचल दिया है. इसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई है.
Hathras Road Accident News: हाथरस में बड़ा सड़क हादसा गुरुवार को सामने आया. इसमें डंपर ने सड़क पर पैदल चल रहे 3 मजदूरों को कुचल डाला. इस भयानक हादसे में तीनों मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर 2 मजदूरों की मौत हुई और जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. थाना पुलिस ने घेराबंदी करके डंपर को पकड़ा. कोतवाली सिकन्दराराऊ मुगलगढ़ी के पास स्थित मटर प्लांट के सामने की ये घटना है.घटना की सूचना मिलते ही वहां मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डंपर की रफ्तार काफी तेज थी और उसने सड़क किनारे चल रहे मजदूरों को भी नहीं देखा. अगर लोग समय रहते किनारे न आते तो कुछ और मजदूर भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. फिलहाल डंपर के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी या किसी अन्य कारण से वो वाहन पर काबू नहीं रख पाया,ये अभी साफ नहीं हो पाया है.
हाथरस में इससे पहले सात सितंबर को एक बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ था. इसमें रोडवेज बस और टाटा मैजिक की जोरदार भिड़ंत हुई थी. इसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी. मथुरा-बरेली राजमार्ग के पास जैतपुर में वो घटना हुई थी. इससे पहले भी हाथरस ने जुलाई में भोले बाबा के कार्यक्रम में भगदड़ के तौर पर बड़ी त्रासदी देखी थी. उस धार्मिक समागम में 123 लोगों की मौत हो गई थी.