जम्मू बस हादसाः किसी की 3 पीढ़ियां खत्म तो परिवार में नहीं बचा कोई नाम लेने वाला, बस एक गलती की वजह से गई 22 लोगों की जान
Jammu and Kashmir Bus Accident: जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र में बस के खाई में गिरने से दूध पीते बच्चों समेत अब तक 22 लोगों की इस हादसे में जान चली गई. 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में अलीगढ़ के 12 लोग तो हाथरस के 8 लोग हैं.
Jammu and Kashmir Bus Accident: जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस की एक बस खाई में गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में अब तक 22 लोगों की जान चली गई. 40 से ज्यादा लोग लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कईयों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. बस में सवार हाथरस-अलगीढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतकों में अलीगढ़ के 12 लोग और हाथरस के आठ लोग हैं. ये सभी शिव खोड़ी जा रहे थे. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. जिस खाई में बस गिरी वह करीब 150 फीट गहरी बताई जा रही है. माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से ये हादसा हुआ है. इस हादसे से अलीगढ़ और हाथरस के परिवारों पर कहर बरपाया.
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर में हुए बस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मुआवजे की भी घोषणा की है. मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है.
अलीगढ़ के 12 लोगों की मौत से गांव में पसरा मातम, गाजे-बाजे के साथ धार्मिक यात्रा पर गए थे श्रद्धालु
जम्मू के अखनूर में हुए हादसे में मृतक हुए लोगों में सबसे ज्यादा 12 श्रद्धालु अलीगढ़ के हैं. इसके बाद हाथरस के आठ शामिल हैं. हादसे की सूचना जैसे ही मृतकों के घर इगलास कस्बे के गांव नाया पहुंची, तो गांव में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि एक ही गांव नाया के करीब 10 श्रद्धालु हादसे में मारे गए हैं. घटना के बाद अलीगढ़ से जम्मू के लिए प्रशासनिक टीमें रवाना हो गई हैं. एसडीएम न्यायायिक सुधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम को जिलाधिकारी द्वारा मौके पर भेजा गया है. साथ ही पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अलीगढ़ के कलक्ट्रेट में 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम का गठन कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि 28 मई को गाजे-बाजे के साथ अलीगढ़ से करीब 42 लोग जम्मू में वैष्णो देवी से 80 किलोमीटर दूर भगवान शिव की नगरी शिवखोड़ी जा रहे थे. लेकिन जैसे ही बस गुरूवार की सुबह साढ़े 12 बजे अखनूर पुंछ मार्ग पर तुंगी मोड़ पर पहुंची, तभी एक तीखे मोड़ पर सामने से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में बस के चालक का नियंत्रण बस से हट गया और बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में अभी तक कुल 22 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. मृतकों में अलीगढ़ के 12 लोग शामिल हैं. जिनमें एक ही गांव नाया के करीब 10 लोग हैं. जैसे ही गांव में मौत की खबर पहुंची, तो पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के अभी करीब 15 लोग घायल हैं, जिनका उपचार जम्मू के अस्पतालों में चल रहा है. आपको बता दें कि 28 मई की शाम को हाथरस से एक बस यात्रा पर निकली थी. जिसमें करीब 80 लोग सवार थे. इसमें अलीगढ़ के नाया गांव के करीब 35 लोग शामिल थे. जबकि पड़ौसी गांव मई के दो व धनीपुर गांव के पांच लोग बस में यात्रा के लिए सवार हुए.
वजह आई सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक की जांच पड़ताल में हादसे की जो बड़ी वजह सामने आई है उसके मुताबिक, रास्ते में टूंगी मोड़ क्षेत्र के पास एक तीखा मोड़ आया और अचानक सामने से दूसरी बस आई. इससे बस के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया. वह बस पर नियंत्रण पाता, उससे पहले ही गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. हादसे में एक परिवार के पिता, पुत्र, बाबा यानी तीन पीढ़ियों की मौत हो गई तो किसी का पूरा परिवार खत्म हो गया. अखनूर अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक ने बताया कि दूसरी तरफ से एक कार आ रही थी. ड्राइवर ने एक अंधे मोड़ को पार करने की कोशिश की. वह नियंत्रण नहीं कर पाया और बस खाई में गिर गई.
अलीगढ़ के 12 लोगों की मौत
जम्मू कश्मीर में हुए बस हादसे में अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र के नाया गांव के रहने वाले 11 लोगों की मौत हो गई.
अलीगढ़ के मृतकों की सूची
1. लक्ष्मण प्रसाद निवासी गांव नाया, इगलास अलीगढ़
2. रूद्र पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी गांव नाया, इगलास, अलीगढ़
3. अनामिका पत्नी लक्ष्मण प्रसाद निवासी गांव नाया, इगलास, अलीगढ़
4. नैना पुत्री लक्ष्मण प्रसाद निवासी गांव नाया, इगलास, अलीगढ़
5. सीमा पत्नी समरजीत निवासी गांव नाया, इगलास, अलीगढ़
6. समरजीत पति सीमा निवासी गांव नाया, इगलास, अलीगढ़
7. संजय पुत्र सुंदर सिंह निवासी गांव नाया, इगलास, अलीगढ़
8. सुरेश पौत्र तनुज निवासी गांव नाया, इगलास, अलीगढ़
9. तनुज पुत्र संजय निवासी गांव नाया, इगलास, अलीगढ़
10. सोनू निवासी गांव नाया, इगलास, अलीगढ़
11. घायल विक्की के रिश्तेदार
12. अज्ञात बालक, धनीपुर, अलीगढ़
हाथरस के मृतकों की सूची
जानकारी के मुताबिक बस में हाथरस के कुल 27 लोग सवार थे. इनमें से आठ लोगों के मौत हो गई.
1. धर्मवती पत्नी राधेश्याम, नगला उदय सिंह, हाथरस
2. रणवीर सिंह, मंझोला, हाथरस
3. प्राची पुत्री जितेन्द्र निवासी मंझोला, हाथरस
4. रेनू पत्नी जगवीर सिंह निवासी मंझोला, हाथरस
5. वीरपाल पुत्र प्रभु सिंह निवासी नगला उदय सिंह, हाथरस
6. राहुल पुत्र लटूरी निवासी मंझोला, हाथरस
7. यश पुत्र विजय सिंह निवासी नगला उदय सिंह, हाथरस
8. रज्जो पत्नी राजकुमार, नगला उदय सिंह. हाथरस
बस में मौजूद थे 70 से ज्यादा यात्री
जानकारी के अनुसार ये बस उत्तर प्रदेश के हाथरस से यात्रियों को लेकर शिवखोड़ी जा रही थी. इस बस में कुल 70 यात्री से ज्यादा लोग मौजूद थे. हादसे के बारे में पता चलते ही SDM लेखराज अखनूर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर बचाव एवं राहत कार्य में जुट गए.
घायलों की सूची
(1) कृष्णा (उम्र 13 वर्ष) पुत्र - जय बीर सिंह निवासी अकीगढ़ उत्तर प्रदेश
(2) जय बीर सिंह (उम्र 42 वर्ष) पुत्र गुरा सिंह निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
(3) सुभाष चंद (उम्र 39 वर्ष) पुत्र लाल सिंह निवासी रामपुर, मथुरा उत्तर प्रदेश
(4) संजय कुमार (उम्र 40 वर्ष) पुत्र गुरा सिंह निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश
(5) यगुषा (उम्र 32 वर्ष) पत्नी धर्मवीर निवासी वरमुंडा, भरतपुर राजस्थान
(6) राजवती (उम्र 59 वर्ष) पत्नी सतवीर निवासी भरतपुर राजस्थान
(7) शांति (उम्र 65 वर्ष) पत्नी मोहिंदर निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
(8) बिलाल देवी (उम्र 50 वर्ष) पत्नी गौतम निवासी अलीगढ़ यूपी.
(9) राधिका (उम्र 28 वर्ष) पत्नी पवन कुमार निवासी अलीगढ़ यूपी.
(10) सतवीर (उम्र 37 वर्ष) पत्नी गंगाली सिंह निवासी यूपी.
(11) गोमिता (उम्र 24 वर्ष) पत्नी रिंकू शर्मा निवासी अलीगढ़ यूपी
(12) अंकुशा (5 वर्ष) पत्नी पवन कुमार निवासी अलीगढ़ यूपी
(13) मुन्नी देवी (50 वर्ष) पत्नी अमर सिंह निवासी भरतपुर, राजस्थान
(14) सुनीता (उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी बॉबी निवासी अलीगढ़ यूपी
(15) जतिन (उम्र 17 वर्ष) पुत्र शमशेर निवासी लालपुर यूपी.
(16) काजल (उम्र 16 वर्ष) पुत्री सितेन्द्र निवासी अलीगढ़ यूपी
(17) गीता देवी (उम्र 25 वर्ष) वर्ष) पत्नी शीशूपाल निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश
(18) अमरबती (आयु 59 वर्ष) पत्नी रणबीर निवासी मथुरा, उत्तर प्रदेश
(19) कमलेश (आयु 45 वर्ष) पत्नी चंदर पॉल निवासी नया अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
(20) अंजू (18 वर्ष) पुत्री शीशू पाल निवासी नया अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
(21) रघुवीर सिंह (आयु लगभग 70 वर्ष) पुत्र हरदानी सिंह निवासी उत्तर प्रदेश
इसके अलावा एक नाबालिग लड़की उम्र लगभग 07/08 वर्ष, एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 50 वर्ष और एक अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 60 वर्ष घायल हो गए. इसके अलावा कुछ और घायल व्यक्तियों को एसडीएच अखनूर में स्थानांतरित किए जाने की उम्मीद है.हालांकि उपरोक्त घायल व्यक्तियों में से 10/12 को प्रारंभिक उपचार के बाद एसडीएच अखनूर से जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है.अधिक जानकारी जुटाई जा रही है