तिरंगा यात्रा में मारे गए चंदन गुप्ता को मिलेगा इंसाफ, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
Kasganj Chandan Gupta Murder: कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान मारे गए चंदन गुप्ता के परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आरोपियों की याचिका खारिज कर दी है. आइए जानते हैं पूरा मामला कब का है?
Kasganj Chandan Gupta Murder Update: कासगंज के तिरंगा यात्रा में मारे गए चंदन गुप्ता के मर्डर केस में हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए आरोपियों की याचिका खारिज कर दी. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस राजीव सिंह की बेंच ने NIA कोर्ट की सुनवाई पर सवाल उठाने वाली याचिका को अस्वीकार कर दिया। अब जल्द ही NIA स्पेशल कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगी.
कब की है घटना?
यह घटना 26 जनवरी 2018 को हुई थी, जब तिरंगा यात्रा निकालते वक्त चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. चंदन गुप्ता के भाई विवेक गुप्ता ने बताया कि उनके भाई की स्मृति में तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति कभी नहीं दी जाती, जबकि उनके परिवार को नजरबंद कर दिया जाता है.
हाल ही में, कासगंज में 15 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में चंदन के मर्डर केस के आरोपी आसिफ़ जिम वाला के शामिल होने पर परिवार ने नाराज़गी जताई. विवेक गुप्ता ने कहा कि मेरे भाई की हत्या करने वाले को सम्मान दिया जा रहा है, लेकिन मुझे न्याय नहीं मिल रहा.
इसे भी पढे़: यूपी के इस शहर में खुलेगी पशु चिकित्सा की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी, 600 एकड़ में होगी तैयार