Ken Betwa Link Project: बुंदेलखंड का सूखा जल्द खत्म होने वाला है. केन-बेतवा लिंक परियोजना महोबा, बांदा से लेकर झांसी तक जल संकट झेल रहे इलाकों के लिए वरदान साबित होगी. सिंचाई के साथ 21 लाख लोगों को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अटलजी का सपना
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि नदी जोड़कर बाढ़ और सूखे के संकट का समाधान किया जाए. केन-बेतवा लिंक परियोजना में 90% खर्च केंद्र सरकार और 10% संबंधित राज्य सरकारें वहन करेंगी.


24 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण
केन बेतवा परियोजना का बांदा में कार्यालय स्थापित हो चुका है. सर्वे भी पूरा हो चुका है. 24 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण चल रहा है. भूमि अधिग्रहण का कार्य भी अंतिम चरण में है.  


बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
बुंदेलखंड को डिफेंस कॉरिडोर और सोलर एनर्जी हब के विकास ने नई पहचान दी है. झांसी और कानपुर के बीच 36000 एकड़ में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर योजना पर काम जारी है.  


जल संकट पर ध्यान
अर्जुन सहायक नहर परियोजना पहले ही पूरी हो चुकी है. हर घर नल योजना और खेत तालाब योजना के जरिए गांव-गांव तक पानी पहुंचाने का प्रयास जारी है.


13 एजेंसियां डिजाइन करेंगी प्रेशराइज्ड पाइप
झांसी और महोबा में प्रेशराइज्ड पाइप इरीगेशन सिस्टम स्थापित करने के लिए 13 एजेंसियां डिजाइन पार्ट का काम कर रही हैं. इसमें पंपों का डिजाइन, मुख्य पाइप लाइन और पंप हाउसों की स्थापना का खाका तैयार किया जा रहा है. जनवरी माह के अंत तक सर्वे का यह कार्य पूरा किया जाएगा.


इन जगह मिलेगा फायदा
केन बेतवा लिंक परियोजना से बांदा, झांसी, ललितपुर और महोबा को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. इससे झांसी के 17 हजार हेक्टेयर और महोबा जिले में 37 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा.


बुंदेलखंड में कई परियोजनाएं  
केन-बेतवा लिंक परियोजना, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर और सिंचाई योजनाओं से बुंदेलखंड का कायाकल्प हो रहा है. इससे क्षेत्र में रोजगार के साथ स्थानीय स्तर पर उद्योग कारखाने भी विकसित होंगे.


यह भी पढ़ें : शौक पूरा करने लिए 'कुंवारों' मर्दों से खेलती थीं 8 महिलाएं, 300 लोगों को इन तरीकों से बनाया ठगी का शिकार


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Jhansi Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!