Hathras News: हाथरस जलेसर रोड स्थित श्याम नगर के एक मकान में गुरुवार को यूपी पुलिस के सिपाही कुलदीप भाटी और एक युवती के बीच हुए हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी. बंद कमरे से गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर का दृश्य देखा तो होश उड़ गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमरे में सिपाही कुलदीप भाटी का शव पड़ा था, जबकि युवती गंभीर हालत में घायल पाई गई. तुरंत ही युवती को बागला जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.  


युवती को गोली मारने की आत्महत्या !
प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि कुलदीप भाटी ने पहले युवती को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पुलिस की फील्ड यूनिट ने तमंचे सहित अन्य साक्ष्य जुटाए हैं  


शादीशुदा था सिपाही, प्रेम प्रसंग की चर्चा
गौतमबुद्ध नगर के चक्रसेनपुर गांव का निवासी कुलदीप 2017-18 बैच का सिपाही था और 2019 से हाथरस में तैनात था. कुलदीप शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था. हालांकि, बताया जा रहा है कि वह एक युवती के साथ प्रेम संबंध में था.  


पुलिस अधीक्षक ने की जांच शुरू
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा और एएसपी अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की. घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. कुलदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.  


यह मामला अब पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Aligarh Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी पढ़ें :  मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की मिली लाशें, पत्थर काटने की मशीन से काटा गया गला