Ghaziabad News: नंदग्राम क्षेत्र की सिहानी से एक दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है, बुधवार दोपहर खाना बनाते हुए झुग्गी में आग लग गई, और कुछ ही पलों में आग इतनी बढ़ गई की  आसपास की तीन और झुग्गियों में भी आग लग गई. पीड़ितों कि सारी जमा पुंजी भी आग की वजह से जलकर राख हो गई.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामान जलकर राख 
झुग्गियों मेंआग के कारण चार झुग्गियों का सामान जलकर राख हो गया, इस दौरान दों बच्चे सोमवीर और गुड़िया आग से झुलस गए. दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गई.


फायर टेंडर
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दो फायर टेंडर मौके में भेजे गए. फायर टेंडरों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. जांच में पता चला कि खाना बनाते समय झुग्गियों में आग लगी थी. झुग्गियों में रहने वाले लोग मजदूरी व खेती करते हैं. पीड़ितों ने बताया कि वहां उनकी कुछ नकदी भी रखी थी, जो आग की चपेट में आ गई. 


Etawah Train Fire: यात्रियों ने बताया कैसे लगी ट्रेन में आग, ये वीडियो देख दहल जाएगा दिल