मो. गुफरान/प्रयागराज: ईद की नमाज के लिए उत्तर प्रदेश में मस्जिदों व ईदगाहों को एक घंटे खोलने के लिए दाखिल की गई अर्जी पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सीधे तौर पर राहत देने से इंकार कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहिद अली की अर्जी पर हाई कोर्ट ने सीधे दखल देने से इंकार करते हुए कहा कि इस मसले पर पहले राज्य सरकार से अनुरोध किया जाए. यदि, सरकार की ओर से अनुरोध खारिज होता है या फिर अर्जी पेंडिंग रहती है तब हाई कोर्ट में अर्जी डाली जाए.


दरअसल, याचिकाकर्ता शाहिद अली ने ईद के साथ-साथ जून महीने तक जुमे की नमाज के लिए हर शुक्रवार को एक घंटे मस्जिद व ईदगाहों को खोलने की इजाजत मांगी थी. दलील दी गई थी कि ईद व जुमे की नमाज जमात के साथ ही होती है. जिस पर चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की डिवीजन बेंच ने अर्जी निस्तारित करते हुए कहा कि सभी मांगों के लिए सीधे हाई कोर्ट आना उचित नहीं.