प्रयागराज: UPSSSC के सचिव को अवमानना नोटिस, जानें क्या था मामला
आबकारी आरक्षी भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव आशुतोष अग्निहोत्री को अवमानना नोटिस जारी किया है.
प्रयागराज: आबकारी आरक्षी भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव आशुतोष अग्निहोत्री को अवमानना नोटिस जारी किया है. जस्टिस आलोक सिंह की एकल पीठ ने ये आदेश दिया है.आशुतोष समेत अन्य 8 के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई थी.
आपको बता दें कि आबकारी आरक्षी भर्ती 2016 में स्क्रीनिंग टेस्ट होने के बावजूद परिणाम घोषित नहीं हुआ था. जिस पर कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था. सरकार ने कोर्ट को बताया कि शिकायत की जांच चल रही है. अगस्त 19 के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: BJP MLA के खिलाफ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का वीडियो वायरल, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
कोर्ट में सरकार के जवाब देने के बाद भी नतीजों को घोषित नहीं किया गया. इसीलिए आदेश का पालन नहीं होने पर अवमानना याचिका दाखिल की गई थी. जिस पर कोर्ट ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव आशुतोष अग्निहोत्री को अवमानना नोटिस भेज दिया है. अब उन्हें जल्द से जल्द इस पर जवाब देना होगा.
WATCH LIVE TV: