Prayagraj: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. दरअल माफिया अतीक अहमद के बेटे अली और उमर ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. याचिका में दोनों  ने कोर्ट में फिजिकल पेशी के दौरान जान का खतरा जताया है. माफिया के बेटों ने फिजिकल पेशी के बजाय वीसी के जरिए कोर्ट में पेशी करने की गुहार लगाई है. अली ने नैनी सेंट्रल जेल में भी खुद की जान का खतरा बताते हुए कहा है कि जेल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए या फिर जेल से मेरा ट्रांसफर किया जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दे कि नैनी जेल में बंद अतीक के दुश्मन भी उसी जेल में बद है जहां अली बंद है और उन्हीं से अली ने जान का खतरा जताया है. कोर्ट ने याचियों के वकील से आशंकाओं को लेकर विश्वसनीय सबूत मांगे है, कोर्ट ने कहा है कि सिर्फ आशंका के आधार पर सरकार को सुरक्षा का आदेश जारी नहीं किया जा सकता है. बता दे कि प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है अली और लखनऊ जेल में उमर बंद है. 


यह भी पढ़े-  Prayagraj: बेटों से मिलने आ सकती है अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, मौके की तलाश में STF-SOG की टीम