प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में Ayushman Khurana की डॉक्टर जी` फिल्म की शूटिंग के दौरान जमकर हंगामा
शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद विश्विद्यालय परिसर में चल रही थी. जानकारी के मुताबिक अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ सेल्फी लेने के दौरान बाउंसर्स द्वारा छात्रों से धक्कामुक्की की गई.
मो. गुफरान/प्रयागराज: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की "डॉक्टर जी" फिल्म की शूटिंग के दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भारी हंगामा हो गया. आयुष्यमान खुराना के साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहे तीन छात्रों को उनके बाउंसर ने धक्का दे दिया. इसके बाद भारी संख्या में छात्र जुट गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए. जिसके बाद कर्नलगंज के साथ कई थानों की फोर्स को बुलाना पड़ गया. हालांकि बाउंसर के माफी मांगने पर छात्र शांत हो गए.
शेल्फी लेने को लेकर हुआ था विवाद
शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में चल रही थी. जानकारी के मुताबिक अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ सेल्फी लेने के दौरान बाउंसर्स द्वारा छात्रों से धक्कामुक्की की गई. तभी सेल्फी लेने के चक्कर में छात्रों और अभिनेता के बाउंसर्स के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते परिसर में भारी संख्या में छात्र एकत्रित हो गए. इसके बाद हंगामा करने लगे.
कई थानों की पुलिस परिसर में पहुंची
छात्रों के हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में पहुंच गई. छात्रों के हंगामे की वजह से लगभग दो घंटे तक फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी. फिर अभिनेता आयुष्मान खुराना के बाउंसर्स के माफी मांगने पर नाराज छात्र शांत हो गए.
पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों की तरफ से किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है. बाउंसर्स के माफी मागने पर छात्रों को शांत कराके भेज दिया गया है. छात्रों के शांत होने के बावजूद एहतियातन शूटिंग खत्म होने तक पुलिस की टीम विश्विद्यालय परिसर में मौजूद रही.
WATCH LIVE TV