Prayagraj news: उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में बुधवार को माघ मेले में बसंत पंचमी का स्नान पर्व है. हिन्दु धर्म के अनुसार इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. बुधवार को होने वाले इस स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस मौके पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आने-जाने से लेकर स्नान घाटों पर जरूरी इंतजाम किए गए हैं.  गंगा और यमुना के तट पर कुल 12 स्नान घाट बनाए गए हैं. साथ ही स्नान घाटों पर महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम भी बनाया गया है. स्नान घाट पर श्रद्धालुओं को गहरे जल में जाने से बचाने के लिए डीप वाटर बैरिकेडिंग की गई है. लगभग श्रद्धालु को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है. घाटों पर जल पुलिस के साथ ही प्रशिक्षित गोताखोर भी स्नान घाट पर तैनात किए गए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी स्नान घाटों पर मौजूद रहेंगी.


सुरक्षा के व्यापक इंतजाम 
वहीं माघ मेला क्षेत्र के सभी पांच सेक्टर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. डीआईजी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि सिविल पुलिस के अलावा पीएसी, आरएएफ, सीआरपीएफ और पैरामिलेट्री के जवान भी मेला क्षेत्र में जगह जगह पर तैनात रहेंगे. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से  एटीएस के कमांडो भी भ्रमण करते हुए दिखाई देंगे. वहीं सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भी मेला की निगरानी की जाएगी. एलआईयू और आईबी की टीमों को भी मेला क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत जरूरी इनपुट जुटाने के लिए लगाई गईं हैं. माघ मेले का चौथा स्नान पर्व है. श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए जरूरी तैयारियां की गईं हैं.


यह भी पढ़ें- Happy Basant Panchami 2024 Wishes: 'मां सरस्वती का वरदान हो आपको..' बसंत पंचमी पर अपनों को इन स्पेशल मैसेज से दें शुभकामनाएं