कौशांबी पटाखा फैक्ट्री मामले में संचालक और प्रोपराइटर पर केस दर्ज, सात की हुई थी मौत
kaushambi explosion firecracker : कौशांबी में में रविवार को हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री के मालिक के साथ अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.
kaushambi explosion firecracker : कौशांबी जिले में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में ताबड़तोड धमाका हुआ. इस मामले में कोखराज थाना पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री के मालिक के साथ अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस व प्रशासन ने रविवार को हुए धामके की कारवाई शुरू कर दी है.
कैसे हुआ धमाका
यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के खलीलाबाद मोहल्ले की है. जहां भरवारी के रहने वाले शराफत अली न्यू रंगोली फायर वकर्स के नाम से एक फैक्ट्री का संचालन करते हैं रोज की तरह रविवार को भी पटाखा फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे. तभी किसी कारणों के चलते पटाखा फैक्ट्री में अचानक धमाके शुरू हो गए. धमाकों की आवाज इतनी भयानक थी कि पूरा इलाका दहल उठा. इस धमाकों की चलते फैक्ट्री मालिक शराफत अली के बेटे शाहिद और काम करने वाले मजदूरों में अमहा गांव के रहने वाले अशोक कुमार पुत्र गया प्रसाद उम्र लगभग 50 वर्ष, शिव नारायण पुत्र भोला उम्र लगभग 25 वर्ष, शिवाकांत पुत्र राम भवन उम्र 19 वर्ष तथा बैरिहा गांव के रहने वाले जयचंद्र दिन्ना पुत्र पुनी पटेल और चमन्धा गांव के रहने वाले हरी लाल पुत्र देवतादीन व सोने लाल पुत्र छोटे लाल की मौत हो गई है.
वही अमहा गांव के रहने वाले राम भवन पुत्र पन्नालाल , नरेश पुत्र उदल, राम भवन पुत्र पंचम और चमन्धा गांव के रहने वाले मुन्ना लाल पुत्र कल्लू और मुकेश पुत्र हरी लाल समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल है. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के मामले में फैक्ट्री संचालक प्रोपराइटर वह अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल मामले की छानबीन शुरू की गई है. इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बवाल की आशंका
पटाखा फैक्ट्रीय में भीषण विस्फोट के काफ़ी देर बाद मौके पर प्रशासन पहुचा था. इसी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. धमाके में मरने वाले मज़दूर फैक्ट्री के आस-पास के गाँव के रहने वाले है. वही अभी भी लगभग 3 लोग गायब है अनुमान है कि ये लोग विस्फोट का शिकार हुए होंगे. क्योंकि विस्फोट के बाद काफ़ी दूर तक शव के टुकड़े मिले है. पुलिस फोर्स गायब लोगों की तलाश कर रही है. ऐसे में प्रशासन को आशंका है कि शव पोस्टमार्टम से आने के बाद बवाल हो सकता है. लिहाज़ा पड़ोसी ज़िला प्रतापगढ़ और फतेहपुर जनपद से फोर्स बुलाई है तो वहीं 4 प्लाटून PAC भी बुलाई गई है. जिससे शव आने के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर बवाल न करे. इसके लिए जिले की कई थाने की फोर्स के साथ साथ पास के जिलों की भी पुलिस फोर्स बुलाकर तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें- सोनभद्र में बच्चे के अपहरण और हत्या में गैंगस्टर के घर चला बुलडोजर, 10 बिस्वा जमीन कुर्क