Prayagraj: गाय बने राष्ट्रमाता, साधु-संतों की प्रयागराज माघ मेले में होने वाली बैठक पर लगेगी मुहर
Prayagraj Magh Mela: माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में गौ संसद पर चर्चा होगी. माघ मेले में आयोजित होने वाली गौ संसद में देशभर के गौ पालक शामिल होने जा रहे हैं.
Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज में होने वाला माघ मेला 15 जनवरी से शुरू हो चुका है. माघ मेले में साधु, संत, गृहस्थ जीवन वाले कल्पवास कर धार्मिक कार्य करते हैं. माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में गौ संसद पर चर्चा होगी. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि इसके बाद संसद में गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग उठाई जाएगी.
बता दें कि माघ मेले में आयोजित होने वाली गौ संसद में देशभर के गौ पालक शामिल होने जा रहे हैं. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि गौ संसद के जरिए गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन की रणनीति तयार की जाएगी. जिसके आधार पर हम आगे आंदोलन करेंगे. माघ मेले में होने वाली गौ संसद में कई पीठों के महंत, आचार्य और महामंडलेश्वर समेत अन्य साधु संत भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़े- Lok Sabha Election 2024: भाजपा यूपी के इन 10 सीटों पर कर सकती है प्रत्याशियों के नामों का ऐलान