Prayagraj: किसान की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना, गंगा गोमती ट्रेन में सवार यात्री बाल-बाल बचे
Prayagraj: उत्तर प्रदेश में एक किसान की सूझबूझ के चलते बड़ी ट्रेन दुर्घटना टल गई. प्रयागघाट संगम और लखनऊ के बीच चलने वाली गंगा गोमती ट्रेन के सभी यात्री किसान को शुक्रिया कह रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...
मो.गुफरान/प्रयागराज: किसान की सतर्कता के चलते गंगा गोमती ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. लखनऊ जाते समय लालगोपालगंज स्टेशन के पास रेलवे लाइन टूटी थी. तभी एक किसान ने लाल गमछे के सहारे ट्रेन को रोक लिया. इसके बाद रेलवे लाइन दुरुस्त कराई गई और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है. मामला सुबह लगभग सात बजे का बताया जा रहा है. गंगा गोमती एक्सप्रेस प्रयागराज के प्रयाग संगम घाट से लखनऊ के लिए जाती है.
जब बोगियां छोड़ आगे बढ़ गया था गंगा गोमती ट्रेन का इंजन
बीते साल नवंबर महीने में गंगा गोमती एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी. प्रयागराज संगम से सुबह लखनऊ के लिए निकली गंगा-गोमती एक्सप्रेस लालगोपालगंज स्टेशन से कुछ पहले रामचौरा स्टेशन के पास दो हिस्से में बंट गई थी. कपलिंक टूटने के कारण ट्रेन का इंजन और बोगियां अलग हो गई थीं. गनीमत रही कि इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.
वाराणसी जाने वाली कई ट्रेनें रद्द
वहीं, अगले एक महीने तक वाराणसी जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने एक प्रेस रिलीज में आम जनता को बताया कि वाराणसी में यार्ड रीमॉडलिंग के काम के चलते कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से कैंसिल और शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है. एक महीने तक करीब 5 जोड़ी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. वहीं, 2 जोड़ी ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. देखें लिस्ट
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
गाड़ी संख्या 22467 - वाराणसी-गांधीनगर (वीकली) 30 अगस्त, 2023 तक
गाड़ी संख्या 22468 - गांधीनगर-वाराणसी (वीकली) 31 अगस्त, 2023 तक
गाड़ी संख्या 13343 - वाराणसी-शक्तिनगर, सिंगरौली (डेली) 28 अगस्त, 2023 तक
गाड़ी संख्या 13345 - वाराणसी-शक्तिनगर, सिंगरौली (डेली) 28 अगस्त, 2023 तक
गाड़ी संख्या 13344 - शक्तिनगर, सिंगरौली-वाराणसी (डेली) 28 अगस्त, 2023 तक
गाड़ी संख्या 13346 - शक्तिनगर, सिंगरौली-वाराणसी (डेली) 28 अगस्त, 2023 तक
गाड़ी संख्या 14213 - वाराणसी-बहराइच (डेली) 28 अगस्त, 2023 तक
गाड़ी संख्या 14214 - बहराइच-वाराणसी (डेली) 29 अगस्त, 2023 तक
गाड़ी संख्या 14213 - वाराणसी-प्रतापगढ़ (डेली) 28 अगस्त, 2023 तक
गाड़ी संख्या 14214 - प्रतापगढ़-वाराणसी (डेली) 28 अगस्त, 2023 तक
इन गाड़ियों को किया शॉर्ट टर्मिनेट
गाड़ी संख्या, ट्रेन का नाम
03298 पटना-वाराणसी (डेली)
03289 वाराणसी-पटना (डेली)
03298 बरकाकाना-वाराणसी (डेली)
03289 वाराणसी-बरकाकाना (डेली)
Watch: 41 सदस्यीय टीम कर रही है ज्ञानवापी का सर्वे, पता लगाई जाएगी प्राचीन स्थल की उम्र