नई दिल्ली: देश में महापुरुषों की मूर्तियों को तोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है. उत्तर प्रदेश में असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाया है. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में माहौल बिगाड़ने के लिए देर रात आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि ये खबर ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में राज्य सरकार ने संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर के नाम के साथ उनके पिता का नाम भी जोड़ने का फैसला किया है. यूपी के राज्यपाल की सलाह के बाद अब बाबा साहेब का नाम 'डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर' लिखा जाएगा.


ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में शरारती तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा, ग्रामीण हुए आक्रोशित


झूंसी में तोड़ी मूर्ति, हंगामा
इलाहाबाद के झूंसी त्रिवेणीपुरम इलाके असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार रात (30 मार्च) को डॉ. आंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाया. शनिवार (31 मार्च) की सुबह लोगों ने प्रतिमा का सिर टूटा पाया तो इसे लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया. इस घटना को माहौल बिगाड़ने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. इसे लेकर कोई गड़बड़ी न हो इसलिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.



सिद्धार्थनगर में तोड़ा मूर्ति का हाथ
वहीं उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना क्षेत्र से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहां असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार रात (30 मार्च) में आंबेडकर की मूर्ति का एक हाथ तोड़ दिया. सुबह क्षतिग्रत मूर्ति देखने के बाद स्थानीय लोगों ने रोष दिखाया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. 


ये भी पढ़ें: लेनिन-पेरियार के बाद डॉ.अंबेडकर की मूर्ति को बनाया गया निशाना


पहले भी हो चुकी है घटनाएं
यूपी के अलग-अलग शहरों में पिछले दिनों भी बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाया गया था. आजमगढ़, मेरठ, एटा में आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने और नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आई थीं. आपको बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद समर्थकों ने लेनिन की मूर्ति पर बुलडोजर गिरा दिया था. इसके बाद तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश में असामाजिक तत्वों द्वारा महापुरुषों की मूर्तियों को तोड़ने और खंडित करने का सिलसिला शुरू हो गया.


PM ने जताई थी नाराजगी
आपको बता दें, कि देशभर में मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी नाराजगी जताई थी. गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी राज्यों को इस बारे में विशेष चौकसी और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया था.