लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महाबजट में सोमवार को 2024-25 में महाकुंभ (Prayagraj MahaKumbh 2025) के लिए खूब पैसा मिला है. योगी सरकार ने वार्षिक वित्तीय बजट 2024-25 में महाकुंभ के भव्य आयोजन की भी नींव रख दी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को पेश हुए बजट में वर्ष 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए सरकार ने 2500 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की है. प्रयागराज में कुंभ संग्रहालय की स्थापना और नागरिक सुविधाओं में वृद्धि की तमाम परियोजनाओं पर योगी सरकार का फोकस रहा है. इसमें राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 100 करोड़ की धनराशि भी स्वीकृति की गई है. अवस्थापना विकास की तमाम परियोजनाओं के लिए भी बजट में धनराशि दी गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी हुआ इजाफा
राज्य में वर्ष-2023 में जनवरी से अक्टूबर तक 37 करोड़ 90 लाख से अधिक पर्यटक आए थे. इनमें भारतीय पर्यटकों की संख्या लगभग 37 करोड़ 77 लाख थी. वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या लगभग 13 लाख 43 हजार रही. इसमें वाराणसी-अयोध्या के साथ ही प्रयागराज में भी पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. वहीं महाकुम्भ 2025 में करोड़ों पर्यटकों के जुटने की संभावना है. महाकुम्भ के लिए टेंट सिटी, कुम्भ म्यूजियम समेत तमाम परियोजनाओं को पूर्ण करने की प्रक्रिया को अब योगी सरकार प्रमुख प्राथमिकता पर रखते हुए पूरा करेगी.


इन धर्मस्थलों पर मुख्य फोकस


● महाकुम्भ, 2025 के तहत विभिन्न कार्यो के लिए 2500 करोड़ समेत संस्कृति विभाग के लिए 100 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित. 


● जनपद प्रयागराज में निर्माणाधीन राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. 


● निषाद राज गुहा सांस्कृतिक केन्द्र, श्रृंगवेरपुर की स्थापना के लिए 14.68 करोड़ रुपये तथा महर्षि वाल्मीकि सांस्कृतिक केंद्र चित्रकूट की स्थापना के लिए 10.53 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. 


● "मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना" के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल को विकसित किए जाने की योजना है. इसके अंतर्गत प्रयागराज मंडल के तमाम जिलों में भी तीर्थ व पर्यटन क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित किया जाएगा.


● प्रयागराज में कुंभ संग्रहालय की स्थापना का मार्ग भी योगी सरकार करेगी प्रशस्त.


● प्रयागराज समेत प्रदेश में अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, लखनऊ, विन्ध्याचल, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम, गढ़मुक्तेश्वर, शुकतीर्थ धाम, मां शाकुम्भरी देवी, सारनाथ व अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के विकास व सौन्दर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने की कवायद है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: भाजपा यूपी के इन 10 सीटों पर कर सकती है प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान