रुद्रप्रयाग: चारधाम परियोजना (Chardham Project) से प्रभावित होने वाले दुकानदारों एवं भवन स्वामियों को राहत देने वाली खबर है. प्रशासन अब सरकारी भूमि पर बनी दुकानों व भवनों का मुआवजा देने की तैयारी में है. इसके लिए अपर जिलाधिकारी स्तर से इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पत्रावलियों का गहन अध्ययन किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि ऑलवेदर रोड परियोजना (All Weather Road Project) के चलते नगर में बीते लम्बे समय से व्यापारी और भवन स्वामी मुआवजे की मांग करते आ रहे हैं. हालांकि नाप भूमि पर बने भवन और दुकान की कटिंग और टूट-फूट के लिए प्रशासन द्वारा पूर्व में मुआवजा वितरित कर दिया गया है. किंतु सरकारी भूमि पर बनी दुकानों और भवनों के मुआवजे को लेकर प्रशासन अंसमजस में था.


उत्तराखंड: जबरन रिटायर के आदेश का विरोध, सचिवालय संघ ने बताया टागरेट करने की साजिश


पूर्व में यह भी कहा जा रहा था कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर भवन व दुकान का कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा, किंतु शासन के संशोधित नियमानुसार अब इस कैटेगरी में आने वालों को भी मुआवजा देने की तैयारी की जा रही है. रुद्रप्रयाग ​के अपर जिलाधिकारी श्रीराम शरण शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.


उन्होंने कहा कि अब सरकारी जमीन पर बनीं दुकानों और भवनों के मालिकों को भी शासन से तय दर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए संबंधित फाइल का अध्ययन किया जा रहा है. शीघ्र ही मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि नगर में इस तरह के करीब 160 दुकानें व भवनों की सूची तैयार की गई है.


बाढ़ रोकने के लिए मंत्री ने जारी किया नदियों की पूजा का फरमान, कांग्रेस ने बताया हास्यास्पद


अपर जिलाधिकारी श्रीराम शरण शर्मा ने बताया कि रुद्रप्रयाग में चारधाम परियोजना का दो तिहाई काम पूरा हो गया है, जबकि एक तिहाई काम शेष है. पुल का काम भी तेजी से चल रहा है. उन्होंने बताया कि बताया कि इस साल सितम्बर प्रथम सप्ताह से पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.


WATCH LIVE TV