लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के 'चाणक्य' और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 56 साल के हो गए हैं. शाह के जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पियूष गोयल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक सभी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, "जन्मदिन की शुभकामनाएं श्री अमित शाह जी. हमारा राष्ट्र अमित शाह का समर्पण और उत्कृष्टता देख रहा है, और कैसे वह भारत की प्रगति में योगदान दे रहे हैं. भाजपा को मजबूत बनाने के उनके प्रयास भी उल्लेखनीय हैं. ईश्वर उन्हें भारत की सेवा में लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दे."



प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट किया है, "जनप्रिय राजनेता, अद्भुत संगठनकर्ता, जुझारू एवं कुशल रणनीतिकार, राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को अभेद्य बनाने वाले यशस्वी गृह मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं, प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं."



केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अमित शाह को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, "देश के गृहमंत्री और कैबिनेट में मेरे साथी श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं."



पियूष गोयल ने अमित शाह को बर्थडे विश करते हुए पोस्ट किया है, "अथक परिश्रम से देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे गृहमंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. CAA व धारा 370 हटाने जैसे देशहित के निर्णय से वर्षों पुरानी समस्या का अंत करने के साथ ही भाजपा संगठन, और राज्यों में भाजपा सरकार के विस्तार में आपका अतुलनीय योगदान रहा है."