लॉकडाउन का पालन कराने के लिए साइकिल पर निकले अमरोहा के SP और SDM
अमरोहा पुलिस शहर की संकरी गलियों में लोगों को घरों से न निकलने और समझाने के लिए अब अमरोहा पुलिस साइकिल पर बैठकर सड़कों पर उतरी है और जायजा ले रही है.
विनीत अग्रवाल/अमरोहा: उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अमरोहा पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. इसके लिए पुलिस ने एक नया तरीका निकाला है. शहर की संकरी गलियों में लोगों को घरों से न निकलने और समझाने के लिए अब अमरोहा पुलिस साइकिल पर बैठकर सड़कों पर उतरी है और जायजा ले रही है.
ये भी पढ़ें- CM योगी के पिता के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, पत्र में लिखा- वे गौरव पुरुष थे
इसके लिए खुद एस.पी. और एसडीएम साइकिल पर सवार होकर संकरी गलियों में लॉकडाउन की हकीकत जानने निकले और जिसे भी नियम तोड़ता पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की.
दरअसल अमरोहा पुलिस ने अब अपने पुराने वाहन का सहारा लिया है. एक समय था जब पुलिस साईकिल की घण्टी बजाकर लोगों को जगाने के लिए आवाज लगाकर गस्त किया करती थी. आज उसी अंदाज में अमरोहा पुलिस भी साईकिल की घण्टी बजाकर अमरोहा की संकरी गलियों में लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गस्त पर निकली है.
Watch LIVE TV-