5 लाख लेने के आरोपों पर अनंत देव की सफाई, CO और SP के वायरल ऑडियो पर उठाए सवाल
अनंत देव तिवारी ने खुद पर लग रहे आरोपों को खारिज किया है, साथ ही उन्होंने वायरल ऑडियो की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं.
कानपुर: कानपुर के पूर्व एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बिकरू कांड में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा और एसपी देहात बीके श्रीवास्तव के बीच हुई बातचीत के वायरल हो रहे ऑडियो पर अपनी सफाई दी है. अनंत देव तिवारी ने खुद पर लग रहे आरोपों को खारिज किया है, साथ ही उन्होंने वायरल ऑडियो की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं.
उन्होंने कहा कि जब कॉल रिकॉर्ड करने वाला ही आरोप लगा रहा हो, तो ऐसे ऑडियो की विश्वसनीयता पर संदेह बना रहेगा. दरअसल, वायरल ऑडियो में एसपी ग्रामीण से बात करते हुए शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा तत्कालीन SSP अनंत देव तिवारी पर 5 लाख रुपए लेने का आरोप लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नए ऑडियो में खुलासा: SO विनय तिवारी ने साजिश के तहत CO को बुलाया था बिकरू गांव
वायरल ऑडियो में सीओ देवेंद्र मिश्र एसपी ग्रामीण बीके श्रीवास्तव से कह रहे हैं कि अनंत देव ने 5 लाख रुपए लेकर तत्कालीन SO चौबेपुर विनय तिवारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. साथ ही वह अनंत देव पर विनत तिवारी को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं.
WATCH LIVE TV: