UP में कंटेनमेंट जोन के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी होगी मेडिकल स्क्रीनिंग, CM योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देशित किया है कि सभी सरकारी, निजी चिकित्सालयों और मुख्य कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाये.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मेडिकल स्क्रीनिंग का बड़ा अभियान चलाया जाए. प्रदेश में करीब 1 लाख से अधिक टीम गठित कर कंटेनमेंट जोन के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सर्वे के माध्यम से मेडिकल स्क्रीनिंग की जाए.
कोरोना वायरस के सम्बंध में ACS गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी और ACS स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि स्क्रीनिंग में संदिग्धों के उपचार की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. स्क्रीनिंग टीम को पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और सेनिटाइजर आदि अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएं.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि सभी सरकारी, निजी चिकित्सालयों और मुख्य कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाये. मण्डल आयुक्त एवं जिलाधिकारी आगामी दो दिन में कोविड हेल्प डेस्क बना लें. वहीं, अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक, पुलिस विभाग के विभिन्न संस्थानों में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें.
टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 25 हजार प्रतिदिन और कोविड अस्पतालों में बेड क्षमता को डेढ़ लाख करने के लिए कहा गया है. सीएम योगी ने कहा कि वैकल्पिक टेस्टिंग व्यवस्था के तहत एन्टीजेन टेस्ट आदि को आवश्यकतानुसार अपनाए जाने पर भी विचार किया जाए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ समन्वय कर सम्पूर्ण चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए प्रत्येक जनपद में विशेष सचिव स्तर का एक अधिकारी तैनात किया जाए.
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 11 जनपदों में भेजे गए नोडल अधिकारियों की रिपोर्ट मिल गई है. प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा योग्य, अनुभवी एवं वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है. कोविड अस्पतालों में भर्ती रोगियों को समय पर दवा, भोजन, नाश्ता तथा पीने के लिए गुनगुने पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. साथ ही चिकित्साकर्मियों को मेडिकल इंफेक्शन से सुरक्षित रखने के लिए पूरी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.
सीएम योगी ने पीएसी को ऐसी जगहों पर रखने के लिए कहा है जहां संक्रमण की संभावना कम हो. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि दो गज की दूरी के नियम का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए. कोरोना से बचाव सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम निरन्तर संचालित किए जाएं. लोगों को यह अवगत कराना आवश्यक है कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है.
ACS ने बताया कि उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में अब तक कुल 406.99 करोड़ रूपये प्राप्त हैं. सीएम रिलीफ फंड से 214.80 करोड़ रूपये तथा पब्लिक कन्ट्रीब्यूशन से 192.19 करोड़ रूपये प्राप्त हुए. उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में एक लाख से अधिक की धनराशि प्रदान करने वाले दान दाताओं की संख्या 1508 है.