पौड़ी: उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के 7 जिलों की आर्मी भर्ती रविवार 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. यह आर्मी भर्ती कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में होने जा रही है. भारतीय सेना की इस भर्ती रैली के लिए लगभग 46 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसको लेकर सैन्य प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 20 दिसंबर को रात एक बजे से काशीरामपुर तल्ला से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखें - खेत में मिला 15 फीट लंबा विशालकाय अजगर, फिर हुआ कुछ ऐसा देखें VIDEO 


कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी
कोटद्वार में होने वाली सेना की भर्ती रैली में शामिल होने के लिए युवाओं को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूरी होगी. जो ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. वहीं, सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया  कि 20 दिसंबर से सेना भर्ती रैली शुरू हो जाएगी. इसके लिए प्रशासन के सहयोग से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं.


यह भी पढ़ें - इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन, जानिए पूरी डिटेल


 


46 हजार युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
इस बार भर्ती के लिए गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के 35 से 40 हजार युवाओं के शामिल होने की सम्भावना है, जबकि 46 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. भर्ती में कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षा बरती जाएगी. हालांकि 13 दिन तक चलने वाली इस भर्ती के लिए युवाओ को अलग अलग तिथि दी गयी है और हर दिन लगभग 4 से 5 हजार युवाओं का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें - इस सरकारी बैंक में निकली भर्तियां, जानें कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन?


टिहरी के स्वास्थ्य केन्द्रों में परीक्षण कराने की व्यवस्था
टिहरी जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न ब्लॉकों में अलग- अलग स्वास्थ्य केन्द्रों में परीक्षण कराने की व्यवस्था की गई है. डीएम के निर्देश पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र नई टिहरी, नरेन्द्र नगर सयुंक्त चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलखी और थत्यूड़ में जांच की जाएगी.


भर्ती रैली के लिये अभ्यर्थी अपने-अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंचने लगे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें दूर दराज से आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि अभ्यर्थियों में लिये 72 घंटे पहले का सर्टिफिकेट ही मान्य होगा, इसलिये पहले परीक्षण नही कराया जा रहा है.


WATCH LIVE TV