नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के मसहूर सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वें अपने फैंस के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं. अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना 'मिज़ाज सनकावेलू' (Mijaj Sankavelu) को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल्लू के इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर 2 जून को रिलीज किया गया. इस गाने को अभी तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने को कल्लू और फेमस भोजपुरी सिंगर खुशबू तिवारी (Khushboo Tiwari) ने गाया है. जबकि गाने का म्यूजिक दिया है रोशन सिंह ने और इसके लिरिक्स राज यादव ने लिखा है. 


देखें VIDEO: डेढ़ फीट का बच्चा 20 फीट के अजगर पर ऐसे पाया काबू, देखने वालों की फटी रह गई आंखे
देखें VIDEO: टॉयलेट सीट के अंदर से जीभ फड़फड़ाते हुए निकला नाग, Viral Video में देखें क्या हुआ



भोजपुरी के हॉट एक्ट्रेस आयशा कश्यप अप्सरा (Ayasha Kashyap Apsara) इस दमदार गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ नजर आ रही हैं . आयशा के दो गेटअप इस गाने में दिख रहे हैं और दोनों में ही वो आग लगा रही हैं.


WATCH LIVE TV