नई दिल्ली: हर सपने का अपना अलग-अलग महत्व होता है. स्वप्न शास्त्र में इसके बारे में जानकारी दी गई है. कई बार हम सपने में पशु-पक्षियों को देखते हैं. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक पशु-पक्षियों को सपने में देखना काफी शुभ माना जाता है. अगर आपने सपने में पशु-पक्षियों को देखा है तो इसका मतलब क्या है? आइये जानते है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानपुर बिकरू कांड का आखिरी आरोपी विपुल दुबे गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम


उल्लू देखने का मतलब


अगर आपने सपने में उल्लू देखा है तो यह शुभ है. इसका मतलब होता है कि आपको धन मिलने वाला है. हालांकि यह सपना देखने के बाद आपको माता महालक्ष्मी के मंदिर में लाल रंग का वस्त्र अर्पित करना चाहिए. 


मछली देखने का मतलब
वहीं शास्त्रों में मछली को मां लक्ष्मी के आगमन का सूचक माना गया है. यदि आप सपने में मछली देखते हैं, तो माना जाता है कि जल्द ही आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.


कुत्ते देखने का मतलब
सपने में कुत्ते को देखना एक बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. इस सपने के मुताबिक आने वाले समय में आपकी किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. 


सांप देखना


स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में सांप को देखना बेहद शुभ माना जाता है. इस सपने से आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होता है. इसी के साथ वक्त के साथ मान-सम्मान की प्राप्ति भी होती है.


हिरन देखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में हिरन देखना अच्छा माना जाता है. इस सपने को देखने पर आप किसी लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो आपकी यह यात्रा सुखद होगी और इससे आपका लाभ भी मिलेगा.


गाय देखने का मतलब


अगर आपने सपने में गाय को देखा है तो यह काफी अच्छा है. गाय का हिन्दू धर्म में काफी महत्व है. माना जाता है कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. इसका मतलब है कि आपको सफलता मिलने वाली है.


गाय को दूध देते हुए देखा तो
अगर आपने सपने में गाय को दूध देते हुए देखा है तो यह घर में समृद्धि लाता है. वहीं चितकबरी गाय को देखते हैं तो सूद ब्याज के व्यापार में लाभ मिलने के संकेत होते हैं. 


हाथी देखने का महत्व
वहीं सपने में हाथी को देखना समृद्धि और ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है. लेकिन इस सपने के बाद आपको महालक्ष्मी के मंदिर में एक हाथी की मूर्ति भेंट करनी चाहिए.


बेसिक शिक्षा का 2021 हॉलिडे कैलेंडर जारी, पहली बार स्कूलों में होगी श्रीगुरु तेग बहादुर शहीद दिवस की भी छुट्टी


WATCH LIVE TV