व्यापारी ने CM से की निजी अस्पतालों की मनमानी की शिकायत, योगी बोले- चिंता न करें खुद ही आता हूं
व्यापारी ने जिला प्रशासन की ओर से दुकानें खोलने लेकर पैदा किए गए कंफ्यूजन से भी सीएम योगी को अवगत करवाया है.
लखनऊ: वाराणसी के व्यापारी नेता राकेश जैन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें व्यापारी नेता कोरोना महामारी को लेकर वाराणसी के निजी अस्पतालों की मनमनी और फीस की शिकायत करते सुनाई दे रहे हैं. व्यापारी ने जिला प्रशासन की ओर से दुकानें खोलने को लेकर पैदा किए गए कंफ्यूजन से भी सीएम योगी को अवगत करवाया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी ने भी सभी समस्याओं को सुनने के बाद जल्द निस्तारण करने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि चिंता न करें एक दिन खुद ही आता हूं और प्रशासन से बात भी कर लेता हूं
मुख्यमंत्री योगी और व्यापारी नेता के बीच की बातचीत:
राकेश जैन, व्यापारी नेता: महाराज जी नमस्कार, मैं बनारस से राकेश जैन बोल रहा हूं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: हां नमस्ते, बताएं राकेश जी कैसे हैं आप
राकेश जैन, व्यापारी नेता: आपको बहुत-बहुत बधाई, आप इतनी मेहनत कर रहे हैं और हम लोग को बड़ा गर्व है कि पूरे प्रदेश को आप जैसा मुख्यमंत्री मिला है और कितने विनम्र हैं आप, लेकिन महाराज जी हम लोग बनारस में बड़ी ही दुखी हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: क्या है बताएं ?
राकेश जैन, व्यापारी नेता: बनारस में जो प्राईवेट हॉस्पिटल हैं महाराज जी, मैं आपको कोई भी गलत बात नहीं बतलाऊंगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: हां हां बताइए
राकेश जैन, व्यापारी नेता: जो भी बतलाऊंगा एकदम सही वस्तु स्थिति बतलाऊंगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: हां, हां
राकेश जैन, व्यापारी नेता: बनारस के जो प्राइवेट अस्पताल हैं, वो लोगों को पूरी तरह लूट रहे हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: अच्छा
राकेश जैन, व्यापारी नेता: कोई भी पेशेंट जाता है, तो हॉस्पिटल बोलता है, कि डेढ़ लाख रु. दो लाख रु.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: काहे के लिए, काहे के लिए
राकेश जैन, व्यापारी नेता: जमा कीजिए, तभी पेशेंट आपका एडमिट होगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: अच्छा, किस लिए, कोरोना के लिए है?
राकेश जैन, व्यापारी नेता: कोविड के लिए, कोविड के लिए, वही कोरोना के लिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: कितने हॉस्पिटल हैं वहां पर कोविड के लिए
राकेश जैन, व्यापारी नेता: कोविड के हॉस्पिटल मेरे को लगता है महाराज जी, 5-6 कोविड हॉस्पिटल हैं, या हो सकता है और भी ज्यादा हों
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: हमने उनके रेट तय किए हैं, मैं एक बार बात करता हूं, उसकी व्यवस्था करवाता हूं
राकेश जैन, व्यापारी नेता: और सर एक्चुअल में मैंने यहां पर DM साहब को डाला, DM साहब ने एक पोर्टल बना रखा है, DM साहब उस पोर्टल पर जवाब भी नहीं देते, हम लोगों की बातों का, और दूसरी बात जो एक दुकानों का है जैसे एक शासनादेश है कि सवेरे 9 बजे से रात 9 बजे तक दुकानें खुल सकती हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: हां बिल्कुल खुल सकती हैं
राकेश जैन, व्यापारी नेता: तो आपका जो ये था, कि शनिवार को बंद रखेंगे हम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: शनिवार-रविवार को
राकेश जैन, व्यापारी नेता: जो पूरी बंद थी, इसको सहयोग किया, अब DM साहब 20 में कम से कम 10 बार चेंज कर चुके हैं, कभी 11 से 6 कर देंगे, कभी 11 से 5 कर देंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: नहीं नहीं वो नहीं होना चाहिए, मैं अभी बोल दे रहा हूं, 9 बजे से शाम 9 बजे तक आप दुकान खोल सकते हैं और 5 दिन खोल सकते हैं, कंटेनमेंट जोन को छोड़कर
राकेश जैन, व्यापारी नेता: बीच में हफ्ते में दो दिन दुकान खोल रहे थे, मतलब दायां और बायां पटरी करके
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: भैया सब खोलो केवल कंटेनमेंट जोन छोड़कर
राकेश जैन, व्यापारी नेता: हम लोग त्रस्त हो गए हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: आप लोग चिंता मत करिए, नहीं तो एक दिन मैं स्वयं ही आ रहा हूं वहां पर
WATCH LIVE TV: