औरैया सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50000 के मुआवजे का ऐलान
औरैया सड़क हादसे (Auraiya Road Accident) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) ने दु:ख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 मुआवजे का ऐलान किया है. उधर, ट्रक के मालिक और ड्राइवर दोनों के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
औरैया: औरैया सड़क हादसे (Auraiya Road Accident) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) ने दु:ख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 मुआवजे का ऐलान किया है. उधर, ट्रक के मालिक और ड्राइवर दोनों के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ट्रक को तत्काल सीज करने के आदेश दे दिए गए हैं. यह फैसला योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक में लिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) ने फतेहपुर सीकरी आगरा के एसएचओ, कोसी कला मथुरा के एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा संबंधित पुलिस उपाधीक्षकगण एवं अपर पुलिस अधीक्षकों को कड़ी चेतावनी दी गई है.
औरैया सड़क हादसे पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख, प्रियंका गांधी ने की यह मांग
सीएम योगी (CM Yogi Aditynath) ने निर्देश दिए हैं कि घटना में घायल हुए श्रमिकों को तत्काल उपचार मुहैया कराया जाए. उनकी हरसंभव मदद की जाए और राहत पहुंचाई जाए. औरैया सड़क हादसे में अब तक 24 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 से ज्यादा मजदूर घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है.