CM योगी आदित्यनाथ का दावा, औरंगजेब ने जबरन कश्मीरी पंडितों का कराया धर्म परिवर्तन
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि औरंगजेब ने कश्मीरी पंडितों को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से औरंगजेब का मुद्दा उठाया है. बुधवार (27 जून) को एक कार्यक्रम में शिरकत लेने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जब औरंगजेब ने कश्मीरी पंडितों को यातना देना शुरू किया तो वह खुद को मुक्त करने के लिए, कश्मीरी पंडितों के एक समूह ने दिल्ली में गुरु तेग बहादुर से मुलाकात की. मुलाकात में कश्मीरी पंडितों ने बताया कि उन्हें कैसे जबरन परिवर्तित किया जा रहा है.'
गुरु तेगबहादुर ने दिया था हौंसला
कार्यक्रम के दौरान गुरु तेगबहादुर की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों से कहा था कि उन्हें औरंगजेब से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा था कि वह औरंगजेब से कहे कि वह धर्म परिवर्तन करने के तैयार हैं, लेकिन जब तक उनके गुरु इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे. वह अपना धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे.
औरंगजेब ने किया था तेगबहादुर को गिरफ्तार-योगी
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाने के लिए औरंगजेब ने गुरु तेजबहादुर को गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें प्रताड़ित भी किया. काफी दिनों तक गुरु तेजबहादुर को प्रताड़ित करने के बाद भी उन्होंने धर्म बदलना स्वीकार नहीं किया. गुरु तेजबहादुर के धर्म ना बदलने की जिद पर जब अड़े रहे तो औरंगजेब को हार स्वीकार करनी पड़ी.