दीपोत्सव 2020: इस बार दीपोत्सव में आप भी रोशन करिये अपना दीपक, ये है तरीका
virtualdeepotsav.com नाम के इस पोर्टल से दुनिया में कहीं से भी रामभक्त अपना डिजिटल दीया रोशन कर सकते हैं.
अयोध्या: अयोध्या में इस बार की दिवाली खास बेहद खास है. राम मंदिर की नींव डलने के बाद पहली बार अयोध्या में भव्य रूप से दिवाली मनाई जा रहा है. ऐसे में दुनिया भर के रामभक्तों को इससे जोड़ने के लिए दीपोत्सव को डिजिटली भी मनाया जा रहा है. इस बार 'अयोध्या दीपोत्सव' में करोड़ों राम भक्त श्रीरामलला दरबार में वर्चुअल हाजिरी लगा सकते हैं.
कोई भी श्रद्धालु राम दरबार में आस्था-दीप जलाने से वंचित न रहे, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने की व्यवस्था की है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर एक वेब-पोर्टल तैयार हुआ है, जिसकी लॉन्चिंग राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने की. virtualdeepotsav.com नाम के इस पोर्टल से दुनिया में कहीं से भी रामभक्त अपना डिजिटल दीया रोशन कर सकते हैं.
वेब पोर्टल में श्रद्धालु अपने भावानुसार मिट्टी, तांबे, स्टील अथवा किसी अन्य धातु के दीप-स्टैंड का चयन कर सकेंगे. घी, सरसों अथवा तिल के तेल का विकल्प भी उपलब्ध होगा. यही नहीं श्रद्धालु अगर पुरुष है तो पुरुष अथवा महिला होने पर महिला के वर्चुअल हाथ दीप प्रज्ज्वलित करेंगे.
इसके बाद दीप जलाने पर श्रद्धालु की जानकारी के आधार पर रामलला की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से धन्यवाद-पत्र भी जारी होगा. 13 नवंबर को ये पोर्टल आम लोगों के लिए खुलेगा. बता दें कि इस बार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली तरीके से कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
watch live tv