UP में खुले इन मठ-मंदिरों के कपाट, एक बार में इतने लोग ही कर सकते हैं दर्शन
आज जेष्ठ का पहला मंगल होने के नाते भोर 4 बजे से ही भक्त अपने आराध्य हनुमान जी का दर्शन करने के लिए हनुमानगढ़ी पहुंचे हुए हैं.
मनमीत गुप्ता\अयोध्या: धर्मनगरी अयोध्या में आज रामनवमी पर्व के बाद मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए खोले गए हैं. सुबह से ही मंदिरों में भक्त अपने आराध्य का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्त अपने आराध्य भगवान का दर्शन मंदिरों में कर रहे हैं.राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी सहित अयोध्या के सभी मंदिर भक्तों के लिए खुल गए हैं.
4 बजे से ही दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त
आज जेष्ठ का पहला मंगल होने के नाते भोर 4 बजे से ही भक्त अपने आराध्य हनुमान जी का दर्शन करने के लिए हनुमानगढ़ी पहुंचे हुए हैं. हनुमानगढ़ी में बाहर से ही एक लंबी कतार भक्तों की देखने को मिल रहा है. कोरोना गाइडलाइन के तहत पांच भक्ति ही गर्भ ग्रह में एक बार में भगवान का दर्शन कर सकते हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग की नसीहत दे रहे पुलिसकर्मी
हनुमानगढ़ी के अंदर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी लंबी कतारों में खड़े भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने की नसीहत दे रहे हैं. यही नहीं जो भक्त हनुमानगढ़ी में हनुमान जी का दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए हैं. वह पहले से ही मास्क और सैनेटाइजर को लेकर पहुंचे हुए हैं.
कई ऐसे श्रद्धालु मिले जो कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगवाने के बाद ही भगवान का दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंचे है. मंदिर प्रशासन द्वारा भी भक्तों से अपील की गई है कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए और वैक्सीनेशन करा कर ही मंदिर में अपने आराध्य भगवान का दर्शन करने के लिए आए.
बांके बिहारी मंदिर भक्तों के लिए खोला गया
आज से वृंदावन बांके बिहारी मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. सुबह से ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. हालांकि एक बार में 5 श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जा रहा है.
डेढ़ महीने बाद खुला माता का दरबार
मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर करीब डेढ़ महीने बाद आज से भक्तों के लिए खोला जा रहा है. शासन की गाइडलाइन के अनुसार, श्रद्धालु सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक माता के दर्शन और पूजन कर सकेंगे. सप्ताह में पांच दिन ही भक्तों को डबल मास्क लगाने के बाद ही मंदिर में जाने की अनुमति होगी. शासन की गाइडलाइन के अनुसार, आम श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन कराया जाएगा.
WATCH LIVE TV