राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे से पहले सील हुई रामनगरी, विशेष ट्रेन से जाएंगे अयोध्या, जानें पूरा शेड्यूल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रविवार के दौरे से पहले अयोध्या को किले में बदल दिया गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई राष्ट्रपति अयोध्या का दौरा कर रहा है. अयोध्या के सभी प्रवेश पॉइंट पर बैरियर लगाए गए हैं. जब तक राष्ट्रपति अयोध्या में रहेंगे बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक रहेगी.
मनमीत गुप्ता/अयोध्या: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तर प्रदेश की चार दिवसीय यात्रा का आज आखिरी दिन है. राष्ट्रपति कोविंद आज अयोध्या में रहेंगे जो यात्रा का आखिरी पड़ाव है. राष्ट्रपति कोविंद आज ट्रेन से लखनऊ से अयोध्या जाएंगे. वे उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. यात्रा के दौरान आठ अलग-अलग स्थलों पर 250 से अधिक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगे.
हनुमानगढ़ी रामजन्मभूमि परिसर तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के आगमन की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं. रेलवे स्टेशन से लेकर रामकथा पार्क हनुमानगढ़ी रामजन्मभूमि परिसर तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है. राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए पूरे अयोध्या में ढाई हजार जवान तैनात किये गए हैं.
मेरठ में मानकों के विपरीत चल रहे 5 हजार मदरसे बंद, बनाया गया नया पोर्टल
बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रविवार के दौरे से पहले अयोध्या को किले में बदल दिया गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई राष्ट्रपति अयोध्या का दौरा कर रहा है. अयोध्या के सभी प्रवेश पॉइंट पर बैरियर लगाए गए हैं. जब तक राष्ट्रपति अयोध्या में रहेंगे बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक रहेगी.
स्थानीय लोगों को आईडी प्रूफ देख कर प्रवेश दिया जा रहा है. राष्ट्रपति के आगमन के एक घंटे पहले अयोध्या पूर्व पूरी तरह से सील रहेगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रविवार के दौरे से पहले अयोध्या को किले में बदल दिया गया है. ऐसा पहली बार है जब कोई राष्ट्रपति अयोध्या का दौरा कर रहा है.
राष्ट्रपति कोविंद के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
29 अगस्त (अयोध्या दौरा)
सुबह 9 बजे- लखनऊ चारबाग स्टेशन आगमन
9.10 बजे- प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से अयोध्या प्रस्थान
11.30 बजे- अयोध्या जंक्शन आगमन
11.50 बजे- रामकथा पार्क अयोध्या आगमन-राज्यपाल/मुख्यमंत्री द्वारा आगवानी
12 बजे से 1 बजे- उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक,पर्यटन परियोजनाओं का लोकार्पण/शुभारंभ कार्यक्रम
12.35 बजे - मुख्यमंत्री भाषण
12.45- राष्ट्रपति महोदय भाषण
2.35 बजे से 3.15 बजे - हनुमानगढ़ी दर्शन, रामलला दर्शन
3.40 बजे- प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से अयोध्या जंक्शन से प्रस्थान
6.00 बजे- लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन
6.30 बजे- लखनऊ एयरपोर्ट से प्रस्थान
7.35 बजे- दिल्ली पालम एयरपोर्ट
गोरखपुर में किया आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास
महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद यूपी दौरे के तीसरे दिन गोरखपुर में भटहट के पिपरी स्थित आयुष विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. प्रेसिडेंट के साथ उनकी पत्नी और इंडिया की फर्स्ट लेडी सविता कोविंद भी हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौके पर मौजूद हैं.
OMG: चालाक मगरमच्छ ने दबोच ली चीते की गर्दन, ले गया पानी के अदंर कर दिया काम तमाम
WATCH LIVE TV