अयोध्या में गरीबों को मिलेगा 5 रु. में भरपेट भोजन, मोबाइल अन्नपूर्ण रथ सेवा शुरू
Ayodhya News: भगवान राम की नगरी अयोध्या में अब गरीब और बेसहारा लोग केवल 5 रुपये में भोजन कर सकेंगे. पंचवती श्री सीताराम आश्रम की ओर से मोबाइल अन्नपूर्णा रथ सेवा का शुभारंभ किया गया जो दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक 5 रुपये में भोजन वितरतर करेगी.
Ayodhya News: अयोध्या में अब 5 रुपये को टोकन पर गरीबों को भोजन मिल सकेगा. यह सविधा पंचवटी श्री सीताराम चकाचक आश्रम की ओर शुरु की गई है. पंचवटी श्री सीताराम चकाचक आश्रम द्वारा मोबाइल अन्नपूर्ण रथ का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और श्री राम वल्लभकुंज के प्रमुख राकेश तिवारी, और स्वामी राजकुमार दास ने भोजन वितरत कर इसका शुभारंभ कराया.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में श्रीराम विवाहोत्सव की भव्य तैयारी, छह बग्घियों में निकलेगी राम बारात
अन्नपूर्णा रसोई का समय
अन्नपूर्णा रसोई से गरीब लोग 5 रुपये के टोकन पर दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे के तक भोजन प्राप्त कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक पहले दिन 500 से ज्यादा लोगों ने प्रसाद रुपी भोजन ग्रहण किया. बहराइच के व्यवसायी सतेंद्र सत्य ने अन्नापूर्ण रसोई के लिए पूरे साल खर्च होने वाले रसोई गैस सिलेंडर का खर्च वहन करने की घोषणा की.
अन्नपूर्णा रसोई सेवा के संस्थापक रविशंकर महाराज ने बताया किया कि उनका उद्देश्य कमजोर, असहाय, दीन-दुखी और अक्षम व्यक्तियों की सेवा करना है. उनके आश्रम द्वारा 9 जगहों पर इसी तरह की ररोई दो साल से चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ की सस्ते में सैर, प्रयागराज संग यूपी के बड़े धार्मिक शहरों के लिए ऑनलाइन टूर पैकेज लाई सरकार
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: सवा चार साल बाद भी राम मंदिर अधूरा , प्रथम तल पर लगे पत्थर निकले कमजोर, और बढ़ा भक्तों का इंतजार
ये भी पढ़ें: सिंह राशि वालों को मिलेगा मेहनत का पूरा फल, जानें सभी 12 राशियों का साप्ताहिक भविष्यफल