Ayodhya news: अयोध्या में बीजेपी के मुस्लिम नेता पर कुल्हाड़ी से हमला, राम भजन गाने-बजाने की मिली सजा
Ayodhya Hindi News: अयोध्या में बीजेपी नेता पर दीपावली के अवसर पर राम भजन बजाने के विवाद के बाद जानलेवा हमला हुआ. आरोपियों ने कुल्हाड़ी, सरिया और बंदूक से हमला किया. मामला अयोध्या कोतवाली में दर्ज किया गया है.
Ayodhya News: अयोध्या के दर्शन नगर चौकी क्षेत्र के मिर्जापुर माफी गांव में राम मंदिर समर्थक और बीजेपी नेता बबलू खान पर जानलेवा हमला हुआ. बताया जा रहा है कि दीपावली के मौके पर बबलू खान अपने कैंप कार्यालय में राम भजन बजा रहे थे. जब उनके पड़ोसी और पटीदारों ने इसका विरोध किया. इसके बाद हमलावरों ने बबलू खान और उनके परिवार पर हमला किया.
राम भजन बजाने पर उत्पन्न हुआ विवाद
राम भजन बजाने के कारण बबलू खान और उनके परिवार पर हमला हुआ. बबलू खान और उनके तीन बेटे इस हमले में घायल हो गए. बबलू खान ने अयोध्या कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई और बताया कि उनके कैंप कार्यालय पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था. जहां राम भजन बज रहा था. उनके पड़ोसी और रिश्तेदारों ने इस पर विरोध किया और अपशब्दों का प्रयोग किया. विरोध करने पर बबलू खान और उनके बेटों पर हमला कर दिया गया.
कुल्हाड़ी, सरिया और बंदूक से किया गया हमला
बबलू खान ने बताया कि वे 2014 से राम मंदिर का समर्थन कर रहे हैं और इसे लेकर उनके आसपास के मुस्लिम समाज में असंतोष है. दीपावली के अवसर पर उनके कुछ मित्र आए थे. जिन्होंने उनकी गाड़ी में 'राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे' भजन बजाया. गाने और नाचने की वजह से आसपास के लोग नाराज हो गए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कुल्हाड़ी, सरिया और बंदूक से उन पर हमला किया.
इसे भी पढे़: Ayodhya Deepotsav 2024: दिवाली पर किले में तब्दील अयोध्या, जमीन पर कमांडो तो आसमान में मंडरा रहे ड्रोन
इसे भी पढे़: Hit and Run Case: BJP नेता के बेटे ने BMW कार से युवक को रौंदा, हिट एंड रन के बाद हुआ फरार