Deepotsav 2024: अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के चलते बाहरी जिले के व्हीकलों को रामनगरी में प्रवेश से रोक दिया गया है.  30 अक्तूबर को रामनगरी में आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से लोग आ रहे है. इसे लेकर 29 अक्तूबर की रात 12 बजे से लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर अयोध्या की ओर बड़े वाहन रोके जाने लगे. दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए यातायात पुलिस ने वाहनों के आवागमन के लिए वाह्य और अंतर जनपदीय रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है.  यह डायवर्जन 29 अक्तूबर को रात 12 बजे से 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध
अयोध्या में दीपोत्सव के चलते सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं.  शहर को 14 जोन और 40 सेक्टर में बांटा गया और निगरानी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक 2000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और यातायात डायवर्जन लागू किया गया है. बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी समेत कई खास अतिथि बुधवार को दीपोत्सव में शामिल होंगे. एटीएस और एसटीएफ की टीमें भी एक्टिव मोड में हैं.  मंगलवार को रिहर्सल के साथ सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. 


रामपथ, धर्मपथ, भक्तिपथ सहित अन्य प्रमुख मार्गों औऱ मंदिरों के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है. एटीएस और एसटीएफ की टीमें भी सक्रिय कर दी गई हैं.   बम निरोधक दस्ते को लगातार भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग का निर्देश दिया गया है.


इन रूटों का किया डायवर्जन
लखनऊ की तरफ से अयोध्या होकर गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
प्रयागराज, सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
गोंडा, बलरामपुर से अयोध्या होकर लखनऊ, बाराबंकी की तरफ से जाने वाले भारी व्हीकलों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए  बाराबंकी, लखनऊ की ओर डाइवर्ट किया जाएगा.
अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डाइवर्ट किया जाएगा.
रायबरेली, अमेठी की तरफ  से रामनगरी अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डाइवर्ट किया जाएगा.
गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी व्हीकलों को कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ से डाइवर्ट किया जाएगा.
आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर डाइवर्ट किया जाएगा.
बहराइच की ओर से बारांबकी की तरफ आने वाले भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबार होकर अपने रास्ते को जाएंगे. आवश्यक सेवाओं एवं एम्बुलेंस वाहनों के लिए डायवर्जन लागू नहीं रहेगा.


इन रास्तों से भूलकर भी न जाएं
लकड़मंडी चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. 
सभी प्रकार के वाहनों को बस्ती बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे. 
विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ सभी तरह के वाहनों का प्रवेश नहीं है.
उदया चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों का टेढ़ीबाजार की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट, पुराना सरयू पुल की तरफ (दीपोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित मेहमानों को छोड़कर) मार्ग प्रतिबंधित है.
रामघाट चौराहे से तपशी छावनी की ओर सभी प्रकार के व्हीकल नहीं जा पाएंगे.
दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा. 
परमा एकेडमी गली परिक्रमा मार्ग से हनुमानगढ़ी की तरफ आने समस्त प्रकार के वाहनों की एंट्री नहीं है और स्थानीय निवासी के लिए काशीराम कालोनी होकर आसिफबाग, परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे. 


दीपोत्सव की अभेद्य होगी सुरक्षा, तीन सुरक्षा एजेंसी, 200 कमांडो संभालेंगे जिम्मा