Deepotsav 2024: हर वर्ष की तरह इस साल भी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा. हालांकि इस बार के महोत्सव की विशेषता ये है कि राम मंदिर उद्घाटन के बाद यह उत्सव होगा. इसके मद्देनजर अयोध्या दीपोत्सव की सुरक्षा अभेद्य रहने वाली है. इस व्यवस्था के लिए तीन सुरक्षा एजेंसियों को जिम्मा सौंपा गया है. एटीएस, एसटीएफ और सीआरपीएफ के 200 कमांडो राम मंदिर और आस पास के क्षेत्र की सुरक्षा करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंदिर परिसर के अंदर कमांडो सुरक्षा पॉइंट पर मौजूद रहेंगे. जबकि कुछ गश्त लगाते रहेंगे. अयोध्या दीपोत्सव से पहले सुरक्षा व्यवस्था की ड्रिल भी हो चुकी है. दीपोत्सव की सुरक्षा के संबंध में एसपी सुरक्षा, मंदिर मजिस्ट्रेट, सीआरपीएफ के कमान अधिकारी और एसएसएफ के अपर पुलिस अधीक्षक ने टीमों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी ली है.


दीपोत्सव के दौरान कुछ अप्रिय न हो इसके लिए आपात व्यवस्था भी की गई है. निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात किए जाएंगे. आपको बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एवं सुरक्षा तंत्र संयुक्त रूप से तैयारी कर रहे हैं. दीपोत्सव के दौरान दीप प्रज्ज्वल, पीने के पानी, लाइटिंग , आवाजाही , मेडिकल समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. मामले में गोपनीयता रखी जा रही है.


इससे पहले एडीजी जोन का दौरा हुआ था. उन्होंने सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए थे.