Milkipur Upchunav: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं. सपा को मिल्कीपुर में हराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाल ली है. मिल्कीपुर उपचुनाव की तपिश बढ़ाने के लिए सांसद डिंपल यादव का रोड शो के लिए अयोध्या पहुंची. उन्होंने सूबे की सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी तीन फरवरी को आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी की बहुत अच्छी जीत होगी और मिल्कीपुर से पूरे देश और प्रदेश में एक संदेश जाएगा. प्रयागराज में भगदड़ की घटना पर उन्होंने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है. हमारी संवेदनाएं उन प्रभावित परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जो लोग अस्पताल में हैं वे जल्द स्वस्थ हों. हम सरकार से मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग करते हैं और मांग करते हैं सभी शवों को परिवारों को सौंपा जाए.


डिंपल यादव अयोध्या पहुंची 
डिंपल यादव  अयोध्या पहुंच गई हैं. सपा सांसद डिंपल यादव महर्षि वामदेव आश्रम में भगवान शिव के मंदिर में पूजा करेंगी.


इकरा हसन भी रहेंगी साथ


सांसद डिपंल यादव का रोड शो कुमारगंज महर्षि वामदेव आश्रम से कुमारगंज से खंडासा रोड के संत भीखादास के आश्रम तक है. उनके साथ में सांसद इकरा हसन, सांसद प्रिया सरोज और विधायक रागिनी सोनकर भी शामिल होंगी. पार्टी में डिंपल के साथ इकरा हसन का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है.


तीन फरवरी को अखिलेश आएंगे मिल्कीपुर


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में चुनाव प्रचार करने मिल्कीपुर आएंगे. अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 3 फरवरी को जनसभा कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे. सीएम योगी कई बार मिल्कीपुर सीट पर प्रचार कर चुके हैं. पूर्व CM अखिलेश यादव का कार्यक्रम प्रचार के आखिरी दिन लगा है. मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार 3 फरवरी को खत्म हो जाएगा. सपा ने इसीलिए तीन फरवरी को चुना है, जिससे वह अब तक की सबसे बड़ी जनसभा पांच नंबर ट्यूबवेल-इनायतनगर के पास करा सके. पार्टी रोड-शो व अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा सफल बनाने की तैयारी में लग गई है. पार्टी के सामने सीएम योगी आदित्यनाथ की हरिंग्टनगंज के पलिया की जनसभा और 31 जनवरी को मिल्कीपुर के रामगंज में प्रस्तावित सभा से ज्यादा भीड़ जुटानी है.


31 को फिर मिल्कीपुर आएंगे सीएम योगी


 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मिल्कीपुर प्रचार करने पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी 31 जनवरी को मिल्कीपुर में प्रचार करने पहुंचेंगे. इससे पहले 23 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पलिया मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. 5 फरवरी को मतदान मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा. नतीजा 8 फरवरी को आएगा. इस हाई-प्रोफाइल सीट पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.


मुख्यमंत्री का 'मिशन मिल्कीपुर', CM योगी ने 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए खुद संभाला मोर्चा