Ayodhya Deepotsav 2024: दिवाली पर किले में तब्दील अयोध्या, जमीन पर कमांडो तो आसमान में मंडरा रहे ड्रोन
Ayodhya News: अयोध्या में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. जहां पीएसी की बटालियन तैनात हैं. सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या को तीन ज़ोन में बाटा गया है. आइए जानते हैं किस जोन में क्या है.
Ayodhya News: यूपी के अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के चलते राम जन्मभूमि क्षेत्र को रेड ज़ोन में शामिल किया गया है. अयोध्या की सुरक्षा को तीन प्रमुख क्षेत्रों रेड, ब्लू और यलो में विभाजित किया गया है. वीआईपी और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में करोड़ो रुपये के सुरक्षा उपकरण खरीदे जा रहे हैं.
रेड, ब्लू, यलो ज़ोन के बारे में जानते हैं
रेड जोन में राम जन्मभूमि का अधिगृहित क्षेत्र, जिसमें पीएसी की बटालियन और विशेष STF टीमों को तैनात किया गया है. यहां क्रैश रेटेड बोलार्ड, अंडर व्हीकल स्कैनर, टायर किलर, बूम बैरियर और CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि निगरानी कड़ी की जा सके. ब्लू जोन में अयोध्या नगर का भीतरी क्षेत्र, जहां विशेष सुरक्षा उपकरण लगाए गए हैं. वहीं यलो ज़ोन में अयोध्या से जुड़े बाहरी क्षेत्रों में भी पीएसी की बटालियन तैनात की गई है.
15 करोड़ रुपये से अधिक की सुरक्षा उपकरण
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार ने वीआईपी, धार्मिक स्थलों, रैलियों और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा के लिए 15 करोड़ 91 लाख रुपये के सुरक्षा उपकरण खरीदने का निर्णय लिया है. इसमें 2.38 करोड़ रुपये के 17 ड्रोन कैमरे शामिल हैं. जो संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी रखेंगे.
धार्मिक स्थलों की सुरक्षा हेतु उपकरणों की खरीद
धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए 1.2 करोड़ रुपये की लागत से 400 हेडहेल्ड मेटल डिटेक्टर और 4 करोड़ रुपये की लागत से 10 बैगेज स्कैनर मशीनें खरीदी जा रही हैं. इनमें से चार मशीनें मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि स्थल पर और अन्य स्थानों पर लगाई जाएंगी. अयोध्या की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं पर कमांड सेंटर से निगरानी रखी जा रही है.
इसे भी पढे़: Ayodhya Deepotsav 2024: 500 साल बाद महल में रामलला की दिवाली, अद्भुत शृंगार के साथ मशहूर डिजाइनर की पोशाक पहनी
इसे भी पढे़: Deepotsav in Ayodhya: अयोध्या में सीएम योगी ने मथुरा और काशी को लेकर दिए बड़े संकेत, चुन-चुनकर विपक्ष पर साधा निशाना