CM Yogi News: चुनावी हार के बाद कल पहली बार राम नगरी अयोध्या में होंगे सीएम योगी, दर्शन पूजन के बाद लेंगे समीक्षा बैठक
UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी मंगलवार को अयोध्या जाएंगे. रामलला और हनुमान गढ़ी में हनुमान जी के दर्शन पूजन के बाद सायंकाल अधिकारियों के साथ उनकी समीक्षा बैठक है. पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी उनके एक बैठक होगी.
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या जाएंगे. दर्शन पूजन के बाद सायंकाल अधिकारियों के साथ उनकी समीक्षा बैठक है. इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी सीएम योगी एक बैठक करेंगे. सीएम योगी इस यात्रा में संतों के साथ भी बैठक करने का समय तय किया गया है. सीएम योगी सात अगस्त को ब्रह्मलीन परमहंस रामचन्द्र दास की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. सीएम योगी अयोध्या से अंबेडकर नगर जाएंगे और अलग अलग बैठकों के बाद लखनऊ पहुंचेंगे. इस संबंध में अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जानकारी दी है.
श्रीरामलला के दर्शन पूजन
ध्यान देने वाली बात है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव परिणामों के आने के बाद अयोध्या का यह उनका पहला दौरा होगा. 06 व 07 अगस्त को जनपद अयोध्या में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है. सीएम योगी राजकीय हेलीकाप्टर से हेलीपैड रामकथा पार्क अयोध्या में 06 अगस्त को पहुंचेंगे. इसके बाद हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला के दर्शन पूजन करेंगे. आयुक्त सभागार में जनपद अयोध्या के विकास कार्यो के साथ ही कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस अयोध्या जाकर वहां मौजूद पदाधिकारियों संग बैठक करने वाले हैं. इसके बाद विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी सीएम योगी करेंगे, फिर रात्रि विश्राम करेंगे.
समाधि स्थल पर पुष्पांजलि
सीएम योगी आदित्यनाथ 7 अगस्त को सरयू अतिथि गृह से दिगम्बर अखाड़ा में ब्रह्मलीन परमहंस रामचन्द्र दास जी महाराज की समाधि स्थल पर जाएंगे और वहां पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. ब्रहमलीन परमहंस रामचन्द्र जी महाराज की प्रतिमा का सीएम योगी अनावरण के साथ ही भण्डारा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम के बाद हेलीपैड राम कथा पार्क अयोध्या से आग अम्बेडकर नगर जिले के लिए निकल पड़ेगी. हालांकि देखने वाली बात ये है कि आखिर सीएम के इस दौरे से किस तरह की रणनीति को पार्टी साधने की कोशिश कर रही है.
और पढ़ें- Lucknow News: गोमती नगर छेड़छाड़ का मुख्य आरोपी को पुलिस ने कानपुर से दबोचा, 5 दिन से छिपा था