Amethi News\ Rahul Shukla: अमेठी से आज सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया है. शौच के लिए रेलवे लाइन की तरफ गए ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और उसी समय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस शव की पहचान कराने की कोशिश में लगी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए पूरा मामला क्या है? 
यह पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग स्थित मिश्रौली स्टेशन के नजदीक ठेंगहा पुल के पास का है जहां आज सुबह एक अज्ञात युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे मिला है. शव की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौके पर इकट्ठा हो गए जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों से शव के कपड़े से पहचान करवाने की कोशिश की गई लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है. शव का चेहरा पूरी तरह से खराब होने के कारण शव की पहचान करना मुश्किल नजर आ रहा है.


एसओ संदीप राय ने कहा कि
रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है जिसका चेहरा पूरी तरह से खराब है किसी ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.