Ayodhya Airport : कौन हैं कैप्टन आशुतोष, जो दिल्ली से रामलला की नगरी अयोध्या लेकर आएंगे पहली फ्लाइट
Ayodhya News : 30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या पहली कॉमर्शियल फ्लाइट शनिवार को महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगी. इसे पायलट इन कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर लेकर आएंगे. आइए जानते हैं कौन हैं आशुतोष शेखर.
Delhi Ayodhya flight : 30 दिसंबर का दिन राम नगरी अयोध्या के लिए बेहद खास है. पीएम मोदी आज यहां रोड शो कर रहे हैं. अयोध्या समेत आसपास के जिलों को हजारों करोड़ रुपये की सौगात मिलेगी. 30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या पहली कॉमर्शियल फ्लाइट शनिवार को महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगी. इसे पायलट इन कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर लेकर आएंगे.
खास बात यह है कि आशुतोष शेखर का परिवार कई पीढ़ियों से अयोध्या के श्री रामवल्लभाकुंज जानकी स्थान का अनुयायी है. यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिन में 2:40 बजे रवाना होगी और 4:00 बजे अयोध्या पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: PM Modi in Ayodhya: अयोध्या में नए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का आगाज, पीएम मोदी के स्वागत को तैयार रामनगरी
इससे पहले ट्रायल के तौर पर तो जहाज अयोध्या के एयरपोर्ट पर उतरे हैं, लेकिन मुसाफिरों को के साथ आने वाली यह पहली फ्लाइट होगी. आशुतोष शेखर के साथ को पायलट के रूप में निखिल बक्शी होंगे. देर रात तक यह तय नहीं था कि यह फ्लाइट कितनी सीटर होगी. सूत्रों का कहना है कि यह पहली फ्लाइट 186 सीटर से लेकर 332 सीटर तक हो सकती है.
ऐसी मान्यता रही है कि लंका पर विजय के बाद पहला विमान 'पुष्पक' अयोध्या की धरती पर रामचंद्रजी को लेकर उतरा था और अब उनके भक्तों को लेकर शनिवार को इंडिगो का पहला विमान उतरेगा.