Ayodhya Ram mandir: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा सामरोह को पूरे देश में एक त्योहार की तरह मनाया जा रहा है. भारत से ही नहीं बल्कि विदेशो से भी रामलला के लिए उपहार भेजे जा रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से भगवान राम के लिए 2400 किलो का घण्टा भेंट किया गया है. इस घंटे की खासियत ये है कि इसकी आवाज 10 किलोमीटर से दूर तक सुनाई देगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एटा जनपद के जलेसरवासियों की तरफ से बुधवार को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को 2400 किलो का घण्टा सौंपा गया है. बताया जा रहा है कि ये घंटा एक बार की ही ढलाई में तैयार किया गया है. इसके साथ रामलला के लिए इक्यावन किलो के सात और घंटे और भेंट किए गए है. जानकारी ये भी है कि इस घंटे की ध्वनि 10 किलोमीटर तक गूंजती है. 


एटा के जलेसर पांच सौ रामभक्त अयोध्या पहुंचे थे.  जिसमें आदित्य मित्तल, मनोज, रिशांक, प्रशांत मित्तल आदि नाम है. इन लोगों ने कारसेवकपुरम पहुंचकर मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र, राजेन्द्र सिंह पंकज आदि को सभी घंटे  मंदिर के निमित्त सौंपे है. 


यह भी पढ़े-  Ayodhya Ram mandir: बाल्मीकि ने यहां लिखी रामायण और लव-कुश ने रोका था राम का अश्वमेध यज्ञ