Ayodhya News: मिल्कीपुर में BJP नेता को हार्ट अटैक पड़ा, विधानसभा उपचुनाव में टिकट की दावेदारी खारिज होने से झटका
![Ayodhya News: मिल्कीपुर में BJP नेता को हार्ट अटैक पड़ा, विधानसभा उपचुनाव में टिकट की दावेदारी खारिज होने से झटका Ayodhya News: मिल्कीपुर में BJP नेता को हार्ट अटैक पड़ा, विधानसभा उपचुनाव में टिकट की दावेदारी खारिज होने से झटका](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/18/3604984-radhyshyam-tyagi.jpg?itok=Kl5ox6ty)
Milkipur Byelection News: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर है. शुक्रवार को भाजपा के जिला महामंत्री की तबीयत बिगड़ गई उनके सीने में दर्द उठा जिसके बाद उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. पढ़ें अब कैसी तबीयत है BJP नेता की....
Milkipur By-election 2025: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज BJP नेता राधेश्याम त्यागी की जनसंपर्क के दौरान शनिवार को तबीयत बिगड़ गई. उन्हें हार्ट अटैक आया. खंडासा बाजार में प्रचार करते समय उनका ब्लड प्रेशर बढ़ने अचानक से बढ़ा और वो बेहोश होकर गिर पड़े. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनको संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में भर्ती कराया गया. उस समय वहां मौजूद बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भाजपा नेता सरबजीत सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में सियासी एंट्री भी हुई, जब अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद भी उन्हें देखने पहुंचे, जिनके बेटे सपा से मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रत्याशी हैं.
अभी कैसी है तबीयत
अस्पताल में सीएमएस डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया. हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक समय पर अस्पताल पहुंचने और तत्काल उपचार मिलने के कारण त्यागी अब खतरे से बाहर हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। विशेषज्ञों ने उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने और मानसिक तनाव से बचने की सलाह दी है.
राधेश्याम त्यागी टिकट नहीं मिलने से थे परेशान
डॉक्टरों के अनुसार, बहुत ज्यादा मानसिक तनाव और शारीरिक थकान होने के कारण उनकी तबियत बिगड़ी गई थी. सूत्रों के मुताबिक, राधेश्याम त्यागी मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने किसी अन्य उम्मीदवार को टिकट दिया था. जिसके चलते वो काफी परेशान थे. इसी मानसिक तनाव के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई.
कई वरिष्ठ नेता पहुंचे अस्पताल
बीजेपी नेता के तबीयत बिगड़ने की जानकारी के बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह समेत कई नेता अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अजीत प्रसाद, जो सपा सांसद अवधेश प्रसाद की बेटी हैं, ने भी अपने समर्थकों के साथ अस्पताल जाकर त्यागी और उनके परिवार से मुलाकात की. उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य अस्पताल पहुंच रहे हैं और त्यागी के शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
कौन जीत रहा मिल्कीपुर चुनाव?, फलोदी सट्टा बाजार ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी